देखें वीडियो: नेपाल में लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहा था चीनी फूड ब्‍लॉगर, इतने में प्रतिद्वंदी ने धारधार हथियार से कर दिया हमला-हुई मौत

By आजाद खान | Published: December 19, 2022 09:55 AM2022-12-19T09:55:59+5:302022-12-19T10:07:26+5:30

आपको बता दें कि चीनी फूड ब्‍लॉगर गान सॉजियोंग सोशल मीडिया पर काफी फेमस थे। वे सोशल मीडिया पर 'Fatty Goes to Africa' नाम से जाने जाते थे।

chinese food vlogger Gan Soujiong Fatty Goes to Africa dead while attack on live streaming in nepal video | देखें वीडियो: नेपाल में लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहा था चीनी फूड ब्‍लॉगर, इतने में प्रतिद्वंदी ने धारधार हथियार से कर दिया हमला-हुई मौत

फोटो सोर्स: Twitter @shubhamrai80

Highlightsलाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहे चीनी फूड ब्‍लॉगर की कैमरे पर हत्या हो गई है। आरोप है कि उसके प्रतिद्वंदी ने ईर्ष्या में उसकी जान ली है। घटना के बाद पुलिस ने प्रतिद्वंदी को गिरफ्तार कर लिया है।

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू के इंद्रा चौक पर एक चीनी फूड ब्‍लॉगर की हत्या कर दी गई है। बता दें कि यह घटना जिस वक्त घटी है, उस समय चीनी फूड ब्‍लॉगर लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहा था। ऐसे में लाइव स्‍ट्रीमिंग के वीडियो में ही उस पर अटैक होता है और चीनी फूड ब्‍लॉगर चिल्लाता है, ऐसा सुनाई दे रहा है। 

पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में चीनी फूड ब्‍लॉगर के एक और साथी गंभीर रुप से घायल हुआ है। फिलहाल हत्या के पीछे आपसी मतभेद और पैसे का लेन देन बताया जा रहा है। 

वीडियो में क्या दिखाई दिया

काठमांडू के इंद्रा चौक में चीनी फूड ब्‍लॉगर लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहा था और वीडियो बना रहा था। वह वीडियो में कुछ लोगों से बात कर रहा है, ऐसा भी देखा गया है। चीनी फूड ब्‍लॉगर गान सॉजियोंग (Gan Soujiong) के आगे-आगे दो शख्स चलते हुए नजर आ रहे है जिससे वह बात भी कर रहा है। 

वीडियो के लगभग अंत में देखा गया है कि अचानक गान पर हमला होता है और वह चिल्लाने लगता है। इतने में पास से कई और आवाज भी सुनाई देती है और गान द्वारा पकड़ा गया कैमर डगमगाने लगता है और वह उनकी फोटो नहीं दिखाई देता है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि चीनी फूड ब्‍लॉगर गान सॉजियोंग को सोशल मीडिया पर 'Fatty Goes to Africa' के नाम से फेमस है। यही नहीं सोशल मीडिया पर उनके 50 लाख फॉलोअर्स भी हैं। यह जब घटना घटी है उस समय गान काठमांडू के इंद्रा चौक में लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहा था। गान पर हमला 4 दिसंबर को हुआ है और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। 

यहां देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि घटना के बाद 37 साल के चीनी नागरिक व आरोपी फेंग झेंगयंग (Feng Zhengyung) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस हमले में 32 साल के लि चुझान (Li Chuzan) भी घायल हो गए थे जिनका इलाज कर उन्हें ठीक किया जा रहा है।

गान से करता था ईर्ष्या करता था आरोपी प्रतिद्वंदी- रिपोर्ट

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी फेंग नेपाल में ही रहता है। आरोपी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और उसे अयुन नाम से बुलाते है। बताया जाता है आरोपी गान का एक प्रतिद्वंदी  है और वह उससे जलता भी था। ऐसे में इन दोनों को लेकर उनके बीच काफी विवाद भी हो चुका है। 

यही नहीं दोनो के बीच पैसे के लेनदेन के भी मामले थे और इससे पहले उनका लड़ाई भी हुआ था। जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त दोनों एक साथ थे और ऐसे में आरोपी ने गान पर धारधार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। 

Web Title: chinese food vlogger Gan Soujiong Fatty Goes to Africa dead while attack on live streaming in nepal video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे