आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे महिला समेत तीन लोगों को गाय के गोबर में दबाया, दो की मौत

By भाषा | Published: June 29, 2020 03:41 PM2020-06-29T15:41:40+5:302020-06-29T15:55:16+5:30

छत्तीसगढ़ के जशपुर में गांव के लोगों ने गाय के गोबर में तीन लोगों को दबा दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Chhattisgarh Three people including woman pressed cow dung lightning fall two died | आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे महिला समेत तीन लोगों को गाय के गोबर में दबाया, दो की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Highlightsरविवार को गांव के सुनील साय (22 वर्ष), चंपा राउत (20 वर्ष) और राजू साय (23 वर्ष) आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए थे। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे पहुंचे तब उस पर आकाशीय बिजली गिर गई।घटना की जानकारी परिजनों को मिली तब वह उन्हें अस्पताल नहीं ले गए बल्कि तीनों को गले तब गाय के गोबर में दबा दिया।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे एक महिला समेत तीन लोगों को ग्रामीणों ने कथित रूप से ठीक करने के लिए गाय के गोबर में दबा दिया।

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के बागबहार गांव में रविवार को गांव के सुनील साय (22 वर्ष), चंपा राउत (20 वर्ष) और राजू साय (23 वर्ष) आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि जब तीनों खेत में काम कर रहे थे तब तेज बारिश होने लगी। जब वे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे पहुंचे तब उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में तीनों झुलस गए। उन्होंने बताया कि जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तब वह उन्हें अस्पताल नहीं ले गए बल्कि तीनों को गले तब गाय के गोबर में दबा दिया।

ग्रामीणों को विश्वास था कि गाय के गोबर में दबाने से बिजली गिरने से झुलसे लोगों को बचाया जा सकता है

ग्रामीणों को विश्वास था कि गाय के गोबर में दबाने से बिजली गिरने से झुलसे लोगों को बचाया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि जब गांव के अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी तब तीनों को वहां से निकाला गया और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सुनील साय और महिला चंपा राउत को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में घायल राजू साय का इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।

हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत

 फतेहपुर जिले में थरियांव क्षेत्र में सोमवार सुबह टायर फट जाने के कारण एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलंदा कस्बे में सुंदर कोल्ड स्टोर के समीप सोमवार सुबह करीब छह बजे अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गयी।

इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी है। उनकी पहचान बिहार के वैशाली जिले के निवासी शमशेर (40) और नूर सईद (36) के रूप में हुई है। सभी कार सवार बिहार के वैशाली जिले से हरियाणा जा रहे थे। कुमार ने बताया कि इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए यहां की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

Web Title: Chhattisgarh Three people including woman pressed cow dung lightning fall two died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे