छत्तीसगढ़ः साध्वियों के साथ गैंगरेप का मामला निकला झूठा, गुरू के कहने पर करवाई थी शिकायत दर्ज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 21, 2018 12:27 PM2018-06-21T12:27:32+5:302018-06-21T12:27:32+5:30

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेंड्रा इलाके में दो साध्वियों के साथ हुए गैंगरेप का मामला हाल ही में सामने आया था।

chhattisgarh shadhwi gangrape case fake raman singh police baba sachhidanand | छत्तीसगढ़ः साध्वियों के साथ गैंगरेप का मामला निकला झूठा, गुरू के कहने पर करवाई थी शिकायत दर्ज

छत्तीसगढ़ः साध्वियों के साथ गैंगरेप का मामला निकला झूठा, गुरू के कहने पर करवाई थी शिकायत दर्ज


रायपुर, 21 जून: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेंड्रा इलाके में दो साध्वियों के साथ हुए गैंगरेप का मामला हाल ही में सामने आया था। ऐसे में अब खबरों की मानें तो ये मामला फर्जी निकला है। कुछ समय पहलेदो साध्वियों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को गैंगरेप से पीड़ित बताकर न्याय की मांग की थी। 

इस गुहार के बाद सीएम ने गैंगरेप का मामला दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए थे।जिसके बाद पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर उनको पड़कने की प्रक्रिया भी शुरु की। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने जब हकीकत बयां की तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई है। खबर के दोनों साध्वियों ने अपने गुरु के कहने पर उनके विरोधी चेलों के खिलाफ साजिश कर गैंगरेप का मामला दर्ज कराने के निर्देश दिया था। 

ये घटना यूपी के बस्ती जिले स्थित बाबा सच्चिदानंद के संतकुटी आश्रम के मालिकाना हक़ को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा है। फिलहाल झूठी रिपोर्ट लिखवाने की बाद इन साध्वियों ने स्वीकार भी कर ली है। इसके बाद पुलिस ने उनका सीआरपीसी एक्ट की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया। अब पुलिस दोनों ही साध्वियों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाने और आपराधिक साजिश  रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

जानें क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पेंड्रा थाने में 15 जून 2018 को दो साध्वियों के साथ गैंगरेप की घटना दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया था। साध्वियों के मुताबिक 25 मार्च 2018 की देर शाम उनके साथ आठ लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले पर केस दर्ज करके जांच की जिसमें अब सच कुछ और ही सामने आया है।  वहीं, बिलासपुर की एएसपी मधुलिका सिंह के मुताबिक इस  गैंगरेप के मामले को ख़ारिज के लिए अदालत भेजा जाएगा, ताकि झूठे मामले में आरोपी बनाए गए लोगों को राहत मिल सके।

Web Title: chhattisgarh shadhwi gangrape case fake raman singh police baba sachhidanand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे