वीडियो: शेल्टर होम में 2 बच्चियों को बुरी तरह पीटती दिखी महिला, बाल पकड़कर जमीन पर भी पटका, हुई कार्रवाई
By आजाद खान | Published: June 5, 2023 08:52 PM2023-06-05T20:52:29+5:302023-06-05T21:09:51+5:30
वीडियो के वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि "हमने इसका संज्ञान लेते हुए संस्था के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं, कल इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी। हमें पता चला है कि यह कुछ महीने पहले की घटना है। हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।"

फोटो सोर्स: Twitter@Anurag_Dwary
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अनाथ बच्चों के लिए बने एक शेल्टर होम में एक महिला द्वारा दो बच्चियों को मारते और पिटते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है जो अब जाकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो के वायरल हुए काफी देर हो गया है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन अब इस पर कार्रवाई की बात सामने आई है।
वीडियो में दिखने वाली महिला को लेकर यह दावा है कि वह पहले भी बच्चों के साथ इस तरीके की हरकत कर चूकी थी और शेल्टर होम के कर्मचारियों द्वारा शिकायत किए जाने पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाता था। हालांकि मीडिया के कई और रिपोर्ट में यह दावा है कि महिला ने वीडियो वायरल होने के बाद अपनी गलती मान ली है और आगे ऐसी हरकत नहीं करनी की बात कही है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक महिला एक बच्ची को खूब पीट रही है। वह कभी उसे मार रही है तो कभी उसे उठाकर जमीन पर पटक दे रही है। यही नहीं महिला को बच्ची को तमाचे मारते और उसके बाल भी खिंचते हुए उसे देखा गया है। इसके अलावा उसे घसीटते हुए बिस्तर पर भी फेंकते हुए देखा गया है।
कोई इतना वहशी कैसे हो सकता है?तस्वीरें विचलित करती हैं लेकिन ज़रूरी हैं अपराधी को सज़ा मिले, हमारे साथी @zulfikarcg की रिपोर्ट है कांकेर का अनाथालय है,आरोप है कि यहां कि प्रोग्राम मैनेजर कुछ यूं ही हैवानियत दिखाती है देखिये क्या समाज बनाया है हमने @PriyankaJShukla@bhupeshbaghelpic.twitter.com/6sUNOv3yGq
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 5, 2023
महिला यही नहीं रूकती है और वह एक दूसरी बच्ची को भी मारती और पिटती है। महिला को दोनों बच्चियों को धमकाते हुए भी देखा गया है। वीडियो में कुछ और महिलाओं को भी देखा गया है लेकिन कोई उन बच्चियों की मदद नहीं करता है और वे इसी तरीके से मार खाती हुई देखी जाती है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर का है जहां के शिवनगर में यह शेल्टर होम स्थित है। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान शेल्टर होम की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के रूप में हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा है कि "कोई इतना वहशी कैसे हो सकता है?तस्वीरें विचलित करती हैं लेकिन ज़रूरी हैं अपराधी को सज़ा मिले, हमारे साथी @zulfikarcg की रिपोर्ट है कांकेर का अनाथालय है,आरोप है कि यहां कि प्रोग्राम मैनेजर कुछ यूं ही हैवानियत दिखाती है देखिये क्या समाज बनाया है हमने।"
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला का भी बयान सामने आया है। शुक्ला ने कहा है कि "हमने इसका संज्ञान लेते हुए संस्था के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं, कल इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी। हमें पता चला है कि यह कुछ महीने पहले की घटना है। हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।"