छत्तीसगढ़ के पूर्व ASI के बेटे-बहू ने किया कत्ल, शव को सीमेंट से भरे ट्रंक में छिपाया; दिल्ली में कपल गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: June 25, 2025 09:11 IST2025-06-25T09:07:40+5:302025-06-25T09:11:02+5:30

Chhattisgarh Murder: प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रायपुर के वकील अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी ने पीड़ित किशोर पैकरा की हत्या की साजिश रची थी

Chhattisgarh former ASI Son and daughter-in-law Kills Disabled Man hides body in trunk filled with cement Couple arrested in Delhi | छत्तीसगढ़ के पूर्व ASI के बेटे-बहू ने किया कत्ल, शव को सीमेंट से भरे ट्रंक में छिपाया; दिल्ली में कपल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के पूर्व ASI के बेटे-बहू ने किया कत्ल, शव को सीमेंट से भरे ट्रंक में छिपाया; दिल्ली में कपल गिरफ्तार

Chhattisgarh Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में इसी साल सीमेंट के भरे डिब्बे में लाश छिपाने का सनसनी खेज मामला सामने आया, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। ठीक उसी तरह का मामला अब छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां एक कपल ने एक युवक की लाश को सीमेंट से भरे सूटकेस में छिपाया है। दरअसल, रायपुर के के एक रिहायशी इलाके में सीमेंट में लिपटे, सूटकेस में स्टील के ट्रंक में रखे और फेंके गए विकलांग व्यक्ति के शव की बरामदगी से शुरू हुई।

हत्या की गुत्थी मंगलवार को जांचकर्ताओं को दिल्ली एयरपोर्ट तक ले गई, जहां उन्होंने एक विवाहित जोड़े को गिरफ्तार किया, जिन पर अपराध का मास्टरमाइंड होने का संदेह है।

रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चलता है कि संदिग्ध रायपुर के वकील अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी ने जमीन दलाली विवाद को लेकर किशोर पैकरा की हत्या की साजिश रची थी।

अंकित, जिनके पिता छत्तीसगढ़ पुलिस के सेवानिवृत्त एएसआई हैं, और उनकी पत्नी की पहचान उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई, जहां पैकरा का शव मिला था। फुटेज में कथित तौर पर सोमवार को रायपुर के डीडी नगर में एक कार घुसती हुई दिखाई दे रही है। 

क्यों हुआ दिव्यांग का मर्डर?

पुलिस को पता चला है कि पीड़ित, जिसे चलने-फिरने के लिए व्हीलचेयर की जरूरत थी और वह हांडीपारा के एचएमटी चौक में रहता था, ने अंकित की मदद से मोहदी गांव में एक जमीन का प्लॉट 50 लाख रुपये में बेचा था, लेकिन उसे तय कीमत से 20 लाख रुपये कम मिले थे।

जब पैकरा ने गुम हुए भुगतान के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी, तो अंकित और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

चंगोराभाठा गांव के अंकित ने कथित तौर पर पैकरा की हत्या करवा दी, जब उसने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। गिरफ्तार किए गए दंपति को मंगलवार देर रात रायपुर लाया गया।

Web Title: Chhattisgarh former ASI Son and daughter-in-law Kills Disabled Man hides body in trunk filled with cement Couple arrested in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे