Chhatrapati Sambhajinagar: ट्रैक्टर-ट्रॉली के कुएं में गिरने से खेत में काम करने वाली 7 महिला मजदूरों की मौत और 3 को बचाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 18:07 IST2025-04-04T18:06:32+5:302025-04-04T18:07:35+5:30
Chhatrapati Sambhajinagar: मृतकों की पहचान ताराबाई सतवाजी जाधव (35), ध्रुपता सतवाजी जाधव (18), सरस्वती लखन बुराड (25), सिमरन संतोष कांबले (18), चैत्रबाई माधव पारधे (45), ज्योति इराबाजी सराओदे (35), सपना तुकाराम राउत (25) के रूप में हुई है।

सांकेतिक फोटो
Chhatrapati Sambhajinagar: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के कुएं में गिर जाने से खेत में काम करने वाली सात महिला मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) प्रवीण ताके ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 7:30 बजे लिंबगांव पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले अलेगांव गांव में हुई, जब वाहन सड़क से उतरकर पानी से लबालब भरे कुएं में गिर गया। उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और कुएं से बड़ी मात्रा में पानी पंप की मदद से बाहर निकाला। डीआईओ ने बताया कि अभियान के अंत में सात महिलाओं के शव कुएं से बाहर निकाले गए, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया।
महिलाएं खेत में हल्दी की कटाई के लिए जा रही थीं। सभी मृतक हिंगोली जिले के वासमत तहसील के अंतर्गत आने वाले गुंज गांव की रहने वाली थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ताराबाई सतवाजी जाधव (35), ध्रुपता सतवाजी जाधव (18), सरस्वती लखन बुराड (25), सिमरन संतोष कांबले (18), चैत्रबाई माधव पारधे (45), ज्योति इराबाजी सराओदे (35), सपना तुकाराम राउत (25) के रूप में हुई है।
तीन अन्य महिला खेतिहर मजदूरों को कुंए से बचा लिया गया। इनके नाम पार्वतीबाई बुराड (35), पुरभाबाई कांबले (40), सतवाजी जाधव (55) हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।