चतराः विवाहिता प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को भीड़ ने पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा, प्रेमिका की मौत और प्रेमी अधमरा, पंचायत ने जान की कीमत 300000 रुपये लगाई! 

By एस पी सिन्हा | Published: July 4, 2023 03:31 PM2023-07-04T15:31:42+5:302023-07-04T15:33:21+5:30

झारखंड में चतरा जिले के बरैनी पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित मसूरियातरी गांव में घटी है। मसूरियातरी गांव निवासी प्रेमी घोपिन गंझू अपनी विवाहित प्रेमिका सुगिया देवी से मिलने 30 जून की रात उसके घर पहुंचा था।

Chatra mob caught lover went his house meet married girlfriend tied him pole brutally thrashed girlfriend died lover half-dead panchayat imposed cost of Rs 300000 | चतराः विवाहिता प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को भीड़ ने पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा, प्रेमिका की मौत और प्रेमी अधमरा, पंचायत ने जान की कीमत 300000 रुपये लगाई! 

file photo

Highlightsमॉब लिंचिंग की इस घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिटाई से प्रेमी अधमरा हो गया।प्रेमिका सुगिया देवी की मौत के बाद गांव में पंचायत बुलाकर महज तीन लाख में ही उसके जान का सौदा तक ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया। पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने से पहले ही ग्रामीणों ने शव को जला दिया।

रांचीः झारखंड के चतरा में विवाहिता प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को भीड़ के द्वारा पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। मॉब लिंचिंग की इस घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिटाई से प्रेमी अधमरा हो गया।

इतना ही नहीं प्रेमिका सुगिया देवी की मौत के बाद गांव में पंचायत बुलाकर महज तीन लाख में ही उसके जान का सौदा तक ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने से पहले ही ग्रामीणों ने शव को जला दिया। घटना चतरा जिले के बरैनी पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित मसूरियातरी गांव में घटी है।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश रंजन ने सदर थाना पुलिस को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि मसूरियातरी गांव निवासी प्रेमी घोपिन गंझू अपनी विवाहित प्रेमिका सुगिया देवी से मिलने 30 जून की रात उसके घर पहुंचा था।

इसी दौरान गांव के कमल गंझु, अनिल गंझू और बोधा गंझू समेत अन्य ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की मौके पर ही खंभे में बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान मौके पर ही प्रेमिका सुगिया देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं उसका प्रेमी घोपिन गंझू गंभीर रूप से घायल है। सुगिया देवी की एक बेटी है और उसका पति बाहर रहकर कमाता है।

घटना घटने के बाद भी ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई कराने के बजाय गांव में ही पंचायत बुलाकर महज तीन लाख रुपये में महिला की मौत का सौदा तक कर दिया। साथ ही आनन-फानन में पुलिस मामले में कुछ कार्रवाई करें इससे पहले ही महिला का शव तक जला डाला। पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई में जुट गई है।

Web Title: Chatra mob caught lover went his house meet married girlfriend tied him pole brutally thrashed girlfriend died lover half-dead panchayat imposed cost of Rs 300000

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे