CBI ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया केस, कारोबारी से 5 करोड़ रुपये वसूली का आरोप

By भाषा | Published: November 8, 2019 01:39 PM2019-11-08T13:39:56+5:302019-11-08T13:41:17+5:30

सीबीआई द्वारा लगाए गए आरोप के मुताबिक अधिकारी सुनील नायर कारोबारी शैलेश भट्ट ने चार करोड़ और 60 लाख रुपये की दो किश्तों में नायर को पैसे दिए। प्राथमिकी में कहा गया कि भट्ट की बिटकॉइन से जुड़े किसी मामले में कभी जांच नहीं की गई।

CBI Books its Own Officer for Allegedly Extorting Rs 5 Crore from Gujarat Businessman | CBI ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया केस, कारोबारी से 5 करोड़ रुपये वसूली का आरोप

CBI ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया केस, कारोबारी से 5 करोड़ रुपये वसूली का आरोप

Highlightsएजेंसी ने आरोप लगाया कि नायर ने पांच फरवरी, 2018 को कारोबारी को धमकी भी दी थी। प्राथमिकी में आरोप है कि अगले कुछ दिनों तक नायर सीबीआई दफ्तर के लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर कई बार पैसों की मांग कर चुका था।

सीबीआई ने गुजरात के एक कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की कथित तौर पर वसूली करने आरोप में अपने ही एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अधिकारी ने प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की कार्रवाई की धमकी देकर कारोबारी से यह वसूली की। उन्होंने बताया कि आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद एजेंसी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि गांधीनगर में उस वक्त बतौर इंस्पेक्टर तैनात सुनील नायर ने कारोबारी शैलेश भट्ट से धन वसूली के लिए पिछले साल फरवरी में किरीट मधुभाई पलाडिया के साथ मिल कर आपराधिक साजिश रची।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि नायर ने पांच फरवरी, 2018 को भट्ट को सीबीआई के गांधीनगर कार्यालय में बुलाया और बिटकॉइन के जरिए “काला धन कमाने” के लिए ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई की कथित धमकी दी। अधिकारियों ने बताया कि नायर ने कथित काले धन के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये मांगे थे और बातचीत के बाद पांच करोड़ रुपये तय किए गए।

प्राथमिकी में आरोप है कि अगले कुछ दिनों तक नायर सीबीआई दफ्तर के लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर कई बार पैसों की मांग कर चुका था। आरोप के मुताबिक बाद में भट्ट ने चार करोड़ और 60 लाख रुपये की दो किश्तों में नायर को पैसे दिए। प्राथमिकी में कहा गया कि भट्ट की बिटकॉइन से जुड़े किसी मामले में कभी जांच नहीं की गई और न ही वह किसी मामले में कोई वांछित आरोपी, गवाह या संदिग्ध था।

Web Title: CBI Books its Own Officer for Allegedly Extorting Rs 5 Crore from Gujarat Businessman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे