विजयवाड़ा-हैदराबाद नेशनल हाईवे पर पकड़ा गया 1121.5 किलो गांजा, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

By एएनआई | Published: April 19, 2019 12:40 PM2019-04-19T12:40:06+5:302019-04-19T12:40:06+5:30

जब्त किये गये गांजे की कीमत करीब 1.6 करोड़ है। अधिकारियों के अनुसार गांजे को सिलेरू में ट्रक पर डाला गया था और महाराष्ट्र के सोलापुर ले जाया जा रहा था।

cannabis worth around Rs.1.6 crore seized in hyderabad, 3 arrested | विजयवाड़ा-हैदराबाद नेशनल हाईवे पर पकड़ा गया 1121.5 किलो गांजा, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

1121.5 किलोग्राम गांजा जब्त (फोटो- एएनआई)

तेलंगाना के भुवानगिरी जिले के पंथांगी टॉल प्लाजा से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुरुवार को 1121.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इस मामले में तीन लोगों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है।

डीआरआई अधिकारियों को इस बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद ट्रक को विजयवाड़ा-हैदराबाद नेशनल हाईवे पर स्थित पंथांगी टॉल प्लाजा पर पकड़ा जा सका।

ट्रक की जांच के बाद उसमे रखे ईंट के नीचे गांजे के कई पैकेट मिले। गांजे सहित ट्रक को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त किये गये गांजे की कीमत करीब 1.6 करोड़ है।

अधिकारियों के अनुसार गांजे को सिलेरू में ट्रक पर डाला गया था और महाराष्ट्र के सोलापुर ले जाया जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: cannabis worth around Rs.1.6 crore seized in hyderabad, 3 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे