बुराड़ी केस: डायरी के पन्ने कर रहे थे कुछ और इशारा, आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 13, 2018 08:02 AM2018-07-13T08:02:13+5:302018-07-13T08:03:50+5:30

दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 लोगों की रहस्यमय मौतों से पर्दा अब उठ चुका है। अब तक 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी थी लेकिन अब अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट भाटिया परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला 71 वर्षीय नारायणी देवी के घर की  है।

burari case: 11th postmortem report revealed truth of death of old woman | बुराड़ी केस: डायरी के पन्ने कर रहे थे कुछ और इशारा, आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

बुराड़ी केस: डायरी के पन्ने कर रहे थे कुछ और इशारा, आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

नई दिल्ली, 13 जुलाई। दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 लोगों की रहस्यमय मौतों से पर्दा अब उठ चुका है। अब तक 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी थी लेकिन अब अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट भाटिया परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला 71 वर्षीय नारायणी देवी के घर की  है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि नारायणी देवी की मौत फंदे पर लटकने से हुई है। वहीं डॉक्टरों की टीम ने इसे एंटी मोर्टम हैंगिंग बताया है। 

इससे पहले आई 10 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी परिवार के सभी 10 सदस्यों की मौत का कारण फंदे पर लटकना बताया गया था। 11वीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद अब एक बात तो साफ हो गई है कि परिवार इन सभी 11 लोगों ने मोक्ष की प्राप्ति और तंत्र मंत्र के फेर में फंदे पर लटककर खुदकुशी की है।

यह भी पढ़ें: बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस

इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि घर की सबसे बुजुर्ग महिला की मौत गला दबाने से हुई थी। जिसके बाद पुलिस अंदेशा जता रही थी कि इन लोगों की हत्या हुई है, हांलाकि परत-दर-परत खुलने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने साफ किया कि ये तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला है। पुलिस के मुताबिक, मोक्ष की प्राप्ति के लिए एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

हांलाकि, इससे पहले आई 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि इन 10 लोगों की मौत फांसी लगाने की वजह से हुई थी लेकिन पुलिस को अंदेशा था कि नारायणी देवी की मौत गला दबाने की वजह से हुई है। अब पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिर नारायण देवी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। हांलाकि पुलिस की जांच अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: केस क्लोज की तैयारी में क्राइम ब्रांच, लेकिन पत्र लिख किसी ने बताया नया तांत्रिक एंगल

बीते दिन जांच के दौरान पुलिस ने कहा था कि, डायरियों से मिले संकेत इशारा कर रहे हैं कि परिवार को किसी के निर्देश को ना मानने की सजा मिली है। पुलिस ने दावा किया है कि भाटिया परिवार के घरों से डायरी में जिन पांच आत्माओं का जिक्र था, उनकी पूरी पहचान कर ली गई है। 

पुलिस के मुताबिक इन पांच आत्माओं में ललित के पिता के अलावा 4 आत्माएं सज्जन सिंह, हीरा, दयानंद और गंगा देवी की थीं। सज्जन सिंह  ललित के ससुर थे। जबकी हीरा, प्रतिभा का पति है और दयानंद और गंगादेवी ललित की बहन सुजाता के सास-ससुर थे। जिनकी मौत भी पिता की मौत के आसपास ही हुई थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: burari case: 11th postmortem report revealed truth of death of old woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे