बलात्कार के मामले में बरी हुए बसपा सांसद अतुल राय, पीड़िता सुप्रीम कोर्ट के सामने कर चुकी है आत्मदाह

By शिवेंद्र राय | Published: August 6, 2022 12:53 PM2022-08-06T12:53:23+5:302022-08-06T12:55:31+5:30

घोसी से बसपा सांसद अतुल राय बलात्कार के आरोप से बरी हो गए हैं। वाराणसी के यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने 1 मई 2019 को उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पीड़िता के आरोपों को विश्वसनीय नहीं माना। इस मामले में पीड़िता और उसके गवाह सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर के जान दे चुके हैं।

BSP MP Atul Rai from Ghosi acquitted in rape case | बलात्कार के मामले में बरी हुए बसपा सांसद अतुल राय, पीड़िता सुप्रीम कोर्ट के सामने कर चुकी है आत्मदाह

घोसी से बसपा सांसद अतुल राय (फाइल फोटो)

Highlightsरेप के आरोप से बरी हुए बसपा सांसद अतुल रायवाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया फैसलासांसद के वकील ने दी फैसले की जानकारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के घोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट के इस फैसले के बाद अतुल राय के समर्थकों में खुशी है। अतुल राय के वकील अनुज यादव ने इसकी जानकारी दी। बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ बलात्कार का मामला 2019 से ही चल रहा था। इस मामले में वह प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं। बता दें कि अतुल राय के खिलाफ एक छात्रा ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनावई कर रहे विशेष न्यायाधीश सियाराम चौरसिया की अदालत ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया। सांसद के वकील अनुज यादव ने बताया कि अदालत ने इस मामले में पीड़िता के बयान को विश्वसनीय नहीं माना है। सांसद के खिलाफ लगाए गए आरोप साबित नहीं हो सके हैं। अनुज यादव ने कहा कि घटना स्थल को लेकर भी पीड़िता की ओर से कोई साक्ष्य नहीं दिया जा सका।

घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ बतात्कार के आरोप में दर्ज की गई शिकायत में बताया गया था कि घटना 7 मार्च 2018 की है। आरोप था कि वाराणसी के गुरुग्राम सोसायटी में सांसद के दफ्तर में युवती के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़िता का वीडियो भी बना भी बना लिया गया था और यह भी आरोप है कि वीडियो को वायरल कर देने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच 1 मई 2019 के दिन लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 

पीड़िता और गवाह ने किया था आत्मदाह

अतुल राय पर आरोप लगाने वाली युवती वाराणसी के यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा थी। युवती ने कहा था कि मार्च 2018 में अतुल उसे अपनी पत्नी से मिलवाने की बात कहकर चितईपुर स्थित फ्लैट में ले गए लेकिन वहां कोई नहीं था। उसी दौरान उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही घटना की वीडियो भी बना ली। इस मामले में जांच अधिकारियों के सांसद से मिले होने और न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए बीते साल अगस्त में पीड़िता और उसके गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा कर जान दे दी थी।

हिस्ट्रीशीटर हैं बसपा सांसद

गाजीपुर के भांवरकोल थाना के बीरपुर गांव के मूल निवासी अतुल राय वाराणसी के मंडुवाडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। अतुल राय के खिलाफ साल 2009 से लेकर अब तक 27 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अतुल को माफिया और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी भी माना जाता है।

Web Title: BSP MP Atul Rai from Ghosi acquitted in rape case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे