Bribery Trap: 20000 रुपये में बिके महाराजगंज के डीसीएलआर राम रंजन सिंह और लिपिक संतोष कुमार, जयपुर में 5000 रिश्वत लेते पुलिस कांस्टेबल वीपी सिंह अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 12:42 IST2024-09-04T12:41:15+5:302024-09-04T12:42:03+5:30

Bribery Trap: महाराजगंज के डीसीएलआर राम रंजन सिंह और उनके लिपिक संतोष कुमार को मिलीभगत कर एक परिवादी से 20,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Bribery Trap Maharajganj DCLR Ram Ranjan Singh clerk Santosh Kumar sold Rs 20000 police constable VP Singh arrest taking Rs 5000 bribe in Jaipur rajasthan bihar | Bribery Trap: 20000 रुपये में बिके महाराजगंज के डीसीएलआर राम रंजन सिंह और लिपिक संतोष कुमार, जयपुर में 5000 रिश्वत लेते पुलिस कांस्टेबल वीपी सिंह अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिवादी से कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।जमीन को अंचलाधिकारी ने उसके नाम पर कर दिया था।सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Bribery Trap: विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू), पटना ने महाराजगंज के जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) और उनके लिपिक को कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि महाराजगंज के डीसीएलआर राम रंजन सिंह और उनके लिपिक संतोष कुमार को मिलीभगत कर एक परिवादी से 20,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खान के अनुसार, डीएसएलआर ने परिवादी से कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।

राशि न मिलने की सूरत में, जिस जमीन को अंचलाधिकारी ने उसके नाम पर कर दिया था, उसका मलिकाना हक विरोधी पक्ष के किसी व्यक्ति को देने की धमकी दी थी। खान ने कहा कि एसवीयू ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

जयपुर में रिश्वत लेते हुए पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जयपुर में एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के बयान के अनुसार, मुहाना थाने के कांस्टेबल वीपी सिंह को मंगलवार देर रात शिकायतकर्ता से रिश्वत राशि लेते पकड़ा गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसके खिलाफ दर्ज मामले में समझौता कराने और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी कांस्टेबल वीपी सिंह पांच हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग कर उसे परेशान कर रहा था। शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Bribery Trap Maharajganj DCLR Ram Ranjan Singh clerk Santosh Kumar sold Rs 20000 police constable VP Singh arrest taking Rs 5000 bribe in Jaipur rajasthan bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे