बिजनौर में पत्नी से विवाद, दामाद ने घर में घुसकर सोए हुए सास-ससुर की चाकू से गोदकर मार डाला, हमले में साढ़ू गंभीर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 18, 2021 08:02 PM2021-01-18T20:02:59+5:302021-01-18T20:04:13+5:30

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में थाना स्योहारा के गांव चक में शख्स ने दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक कि अंजुम की रिजवान से तीन साल पहले शादी हुई थी और अंजुम के ससुराल नहीं जाने को लेकर पति-पत्नी मे विवाद था। 

Bijnor murder case wife son-in-law house killed sleeping mother-in-law knife serious in the attack | बिजनौर में पत्नी से विवाद, दामाद ने घर में घुसकर सोए हुए सास-ससुर की चाकू से गोदकर मार डाला, हमले में साढ़ू गंभीर

सो रहे पिता अब्दुल मालिक(60), मां वकीला(58) और बहनोई फहीमुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsधारा 302, धारा-307 और धारा- 452 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी गयीं हैं। वकीला और फहीमुद्दीन को सीएचसी लाया गया जहां वकीला की भी मौत हो गयी व फहीमुद्दीन का इलाज चल रहा है।पुलिस अधीक्षक के अनुसार सूचना पर तुरन्त पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक अब्दुल मालिक की मौत हो चुकी थी।

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पत्नी से विवाद की वजह से दामाद ने कथित तौर पर घर में घुसकर सोए हुए सास-ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जबकि हमले में साढ़ू गंभीर रूप से घायल है।

आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि थाना स्योहारा के गांव चक महमूद साहनी की रहने वाली अंजुम नाम महिला ने शनिवार–रविवार की दरमियानी रात करीब 12.05 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसके पति रिजवान निवासी गांव भनेड़ी, थाना जानसठ जिला मुज्जफरनगर ने उनके घर में घुसकर सो रहे पिता अब्दुल मालिक(60), मां वकीला(58) और बहनोई फहीमुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सूचना पर तुरन्त पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक अब्दुल मालिक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि वकीला और फहीमुद्दीन को सीएचसी लाया गया जहां वकीला की भी मौत हो गयी व फहीमुद्दीन का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302, धारा-307 और धारा- 452 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी गयीं हैं। पुलिस के मुताबिक कि अंजुम की रिजवान से तीन साल पहले शादी हुई थी और अंजुम के ससुराल नहीं जाने को लेकर पति-पत्नी मे विवाद था। 

बिजनौर में पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या : पुलिस

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 13 जनवरी को एक व्यक्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपने अवैध संबंधों के कारण पत्नी ने ही मृतक के भतीजे और उसके साथियों से अपने पति की हत्या कराई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के भतीजे और पत्नी सहित घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फजलपुर मच्छमार गांव निवासी वीर सिंह 13 जनवरी को घर से बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को गांव हरपुर बंबे के पास वीर सिंह का शव मिला था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की गहन जांच कर 16 जनवरी को राजोरी तिराहे से मृतक के भतीजे सोमपाल और उसके दोस्त लवकुश तथा अनस को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। उन्होंने कहा कि सोमपाल ने पूछताछ में हत्या का अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसके अपनी चाची सुशीला के साथ अवैध संबंध थे।

पुलिस ने कहा कि सोमपाल ने पूछताछ में बताया कि उसके चाचा वीर सिंह ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था जिसके बाद से वह सुशीला पर सख्ती कर रहा था। अधिकारियों ने पूछताछ के आधार पर दावा किया कि सोमपाल और सुशीला ने इसके बाद वीर सिंह की हत्या की साजिश रची और इसमें लवकुश तथा अनस को भी शामिल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा, बाइक और पांच मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने सुशीला को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

Web Title: Bijnor murder case wife son-in-law house killed sleeping mother-in-law knife serious in the attack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे