बिहार: महिला ट्रेनी कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर पर लगाया बंद कमरे में छेड़खानी का आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: October 31, 2018 07:13 PM2018-10-31T19:13:57+5:302018-10-31T19:13:57+5:30

पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज भी कराया है। यहां बता दें कि पटना में महिला कांस्टेबल की ट्रेनिंग चल रही है। इन्हें रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सूबेदार शंभूशरण राठौर ने महिला कांस्टेबल को ऑफिस में बुलाया और कमरा बंद कर छेडखानी करने लगा।

Bihar: Women's trainee constable accused of sedition in closed room imposed on inspector | बिहार: महिला ट्रेनी कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर पर लगाया बंद कमरे में छेड़खानी का आरोप

बिहार: महिला ट्रेनी कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर पर लगाया बंद कमरे में छेड़खानी का आरोप

बिहार पुलिस पर एक फिर दाग लगा है। इस बार अपनी ही महिला ट्रेनी कांस्टेबल से छेडखानी का दाग बिहार पुलिस पर लगा है। पटना के बिहार सैन्य पुलिस, बीएमपी में तैनात पुलिस अधिकारी पर उसी विभाग में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 

आरोप पुलिस इंस्पेक्टर पर लगा है। आरोपों के मुताबिक इंस्पेक्टर ने महिला कांस्टेबल से छेड़खानी की है। हालांकि डीजीपी के आदेश के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

वहीं इस मौके पर सुबेदार शंभू शरण राठौर के खिलाफ मोर्चे पर बैठे ट्रेनी महिला सिपाहियों को एआईजी ने कहा कि तुन लोग अनुशासन में रहना चाहिए। एआईजी अरविंद ठाकुर ने उन्हें शांत किया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जो एक अपराधी के साथ कार्रवाई की जाती है वह आरोपी सूबेदार के साथ होगी। तुम लोग हल्ला मत करो। जबकि महिला ट्रेनी कांस्टेबल ने रोते हुए बताया कि उसी विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर ने कमरे में बंद कर उसके साथ अश्लील हरकत की। 

वह कमरे का दरवाजा खोलकर भागी और अपनी अस्मत बचा सकी। ट्रेनी महिला ने इस मामले को लेकर कमांडेंट से इसकी शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद बीएमपी 5 का कमांडेंट रंजीत मिश्रा ने दोषी सूबेदार पर कार्रवाई करने के लिए डीजी को पत्र लिखा। 

बीएमपी में महिला कांस्टेबल से छेडखानी मामले में डीजीपी ने संज्ञान लिया और इंस्पेक्टर शम्भू शरण राठौड को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और साथ ही डीजीपी ने कहा कि जरुरत पडी तो विभागीय कार्रवाई भी होगी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर राठौड को निलंबित कर दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने बजाप्ता कमरा बंद कर महिला ट्रेनी के साथ फरमाइश कर दी। इतना सुनते ही महिला ट्रेनी आग बबूला होकर शोर मचाने लगी। महिला पुलिसकर्मी का शोर सुनकर बडी संख्या में दूसरे पुलिसकर्मी भी वहां जमा हो गये। 

पहले तो मामले को सलटाने का प्रयास किया गया, लेकिन मामला छेडखानी का सुनकर दूसरी महिला पुलिसकर्मियों ने सुबेदार विक्रम शरण राठौड के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए हंगामा करने लगी। छेडखानी के विरोध में महिला पुलिसकर्मी सडक पर उतर कर सडक को जाम कर दिया।

 इससे यातायात बाधित हो गया है। ट्रेनी महिला कांस्टेबलों की मांग रही कि आरोपित इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर अविलंब कार्रवाई की जाये। हंगामे की सूचना पुलिस मुख्यालय तक भी पहुंच गई। इसके बाद डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लिया। 

वहीं, पीडिता ने कहा कि किसी भी लडकी के मां-बाप अब किस पर भरोसा करके उन्हें पुलिस जैसे महकमे में भी भेजेंगे। उसने कहा कि अगर इसी तरह रहा तो भविष्य में किसी भी लडकी को नौकरी के लिए घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा। 

पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज भी कराया है। यहां बता दें कि पटना में महिला कांस्टेबल की ट्रेनिंग चल रही है। इन्हें रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सूबेदार शंभूशरण राठौर ने महिला कांस्टेबल को ऑफिस में बुलाया और कमरा बंद कर छेडखानी करने लगा।

Web Title: Bihar: Women's trainee constable accused of sedition in closed room imposed on inspector

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे