पिता का इलाज कराना डॉक्टर बेटा को पड़ा गया महंगा, पत्नी ने दी ऐसी खौफनाक सजा

By एस पी सिन्हा | Published: July 20, 2018 04:04 AM2018-07-20T04:04:36+5:302018-07-20T04:04:36+5:30

डॉक्टर धनंजय कुमार ने अपने पिता राधेश्याम प्रसाद यादव की आंखों का ऑपरेशन डॉक्टर गणेश कुमार के यहाँ करवाया था और उनकी आंखों की रौशनी बढे़ इसके लिए उनकी आंखों में मंहगे लैंस भी लगवाए थे.

bihar wife with his brother beating husband for father in law medical process | पिता का इलाज कराना डॉक्टर बेटा को पड़ा गया महंगा, पत्नी ने दी ऐसी खौफनाक सजा

पिता का इलाज कराना डॉक्टर बेटा को पड़ा गया महंगा, पत्नी ने दी ऐसी खौफनाक सजा

पटना 20 जुलाई: बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड पीएचसी में पदस्थापित डॉक्टर धनंजय कुमार को अपने पिता का इलाज करवाना महंगा पड गया. पिता के इलाज पर किये जा रहे खर्च को लेकर भाई शैलेश कृष्ण के सहयोग से उनकी शिक्षिका पत्नी नीतू कुमारी ने पति की जमकर पिटाई कर दी. पत्नी और साले की पिटाई से चिकित्सक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.                                 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहरसा शहर के राधानगर मोहल्ला निवासी और मधेपुरा जिले के कुमारखंड पीएचसी में भर्ती डॉ धनंजय कुमार के साथ उनकी शिक्षिका पत्नी और साले द्वारा बुरी तरह पिटाई कर घायल करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने जख्मी चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना के संबध में सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी ने बताया कि उसके पिताजी का इलाज चल रहा है. वह सुबह में अपने किराये के मकान पर पहुंचे जहां महिषी के बलिया सिमरी में पदस्थापित शिक्षिका पत्नी नीतु कुमारी ने पिता के इलाज में बेवजह खर्चा करने पर गुस्सा जाहिर किया. इसका विरोध करने पर पत्नी और साले योगेश कुमार ने मिलकर पिटाई कर दी. 

2 सालों तक किन्नर को हैंडसम लड़का समझ करती रही प्यार, फेसबुक से हुई थी दोस्ती

बताया जाता है कि डॉक्टर धनंजय कुमार ने अपने पिता राधेश्याम प्रसाद यादव की आंखों का ऑपरेशन डॉक्टर गणेश कुमार के यहाँ करवाया था और उनकी आंखों की रौशनी बढे़ इसके लिए उनकी आंखों में मंहगे लैंस भी लगवाए थे. डॉक्टर ने अपने खर्चे पर पिता का इलाज करवाया यह उनकी पत्नी पर नागवार गुजरा.

पत्नी की सख्त हिदायत थी कि डॉक्टर बिना उनकी इजाजत के पैसे का खर्च कहीं भी नहीं कर सकते हैं. डॉक्टर ने पत्नी की मर्जी के खिलाफ अपने पिता का इलाज करवाया था. पत्नी यह भी चाहती थी कि उसके पति उसके मायके वालों की तीमारदारी करें और जो भी खर्च करें. उनके मायके वालों पर करें. डॉक्टर अपने पिता, भाई सहित किसी भी अपने रिस्तेदार पर फूटी कौड़ी भी खर्च ना करें. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: bihar wife with his brother beating husband for father in law medical process

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार