बिहार: खगड़िया में ट्रिपल मर्डर, दो पूर्व मुखिया की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: February 10, 2020 06:59 AM2020-02-10T06:59:30+5:302020-02-10T06:59:30+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसी थाना क्षेत्र स्थित पूर्वी ठाठा पंचायत के ठाठा गांव में वर्चस्व को लेकर शनिवार की देर शाम दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. सौ राउंड से अधिक गोलीबारी में पूर्वी ठाठा पंचायत के दो पूर्व मुखिया की मौत हो गई. मृतकों में पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और पूर्व मुखिया आमोद यादव शामिल हैं.

Bihar: Triple murder in Khagaria, two former Village Heads killed | बिहार: खगड़िया में ट्रिपल मर्डर, दो पूर्व मुखिया की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव का है, जहां ट्रिपल मर्डर से पुरा ईलाका थर्रा उठा है.शनिवार की देर शाम वर्चस्व की जंग और पंचायत चुनाव की रंजिश में दो पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई.

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव का है, जहां ट्रिपल मर्डर से पुरा ईलाका थर्रा उठा है. शनिवार की देर शाम वर्चस्व की जंग और पंचायत चुनाव की रंजिश में दो पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. दो पक्षों के बीच चली भीषण गोलीबारी में पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और अमोद यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. फिर देर रात एक मृतक के एक और रिश्‍तेदार की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में दोनों पक्षों के बीच सौ चक्र से अधिक गोलियां चलने की बात कही जा रही है. मानसी थाना क्षेत्र स्थित पूर्वी ठाठा पंचायत के ठाठा गांव में वर्चस्व को लेकर शनिवार की देर शाम दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. सौ राउंड से अधिक गोलीबारी में पूर्वी ठाठा पंचायत के दो पूर्व मुखिया की मौत हो गई. मृतकों में पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और पूर्व मुखिया आमोद यादव शामिल हैं.

इस घटना के बाद शनिवार की देर रात ठाठा में सत्तो यादव की भी हत्या गोली मार कर दी गई. सत्तो यादव बृजनंदन यादव का रिश्तेदार बताया जाता है. इस हत्‍या को भी देर शाम की हत्‍याओं से जोड़कर देखा जा रहा है. वृजनंदन यादव की बहु बुलबुल देवी वर्तमान में पूर्वी ठाठा पंचायत की मुखिया है. घटना बाद से गांव में दहशत व्याप्त है. गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. ग्रामीण घरों में दुबके हुए हैं. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है.  

बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में शनिवार की देर शाम देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई. इसी दौरान पहले बृजनंदन यादव की गोली माकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अमोद यादव की भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद लगभग आधे घंटे तक अमोद यादव छटपटाते रहे. इसके बाद उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों का कहना है कि हत्या की घटना के बाद भी दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी होती रही.

घटना की सूचना पर मानसी पुलिस सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंची, पर मौके पर गोलीबारी होती देख पुलिस सहम गई. इसके बाद सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी अमरनाथ झा सहित विभिन्न थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर गोलीबारी थमी. पुलिस ने जब लाश को उठाने का प्रयास किया तो परिजनों ने लाश को उठाने देने से इंकार कर दिया. किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. 

इस संबंध में डीएसपी, मुख्यालय, अमरकांत झा ने बताया कि आपसी राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई है. गोलीबारी में दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मानसी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ है.

Web Title: Bihar: Triple murder in Khagaria, two former Village Heads killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे