बिहार: सीबीआई ने जिस महिला को मृत बताया, वो कोर्ट पहुंची गवाही देने, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: June 3, 2022 08:46 PM2022-06-03T20:46:53+5:302022-06-03T20:52:52+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सीबीआई कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गवाही देने वृद्ध महिला ने कोर्ट को बताया कि वो जिंदा है, जिसे सीबीआई मृत बता रही है।

Bihar: The woman whom the CBI told dead, reached the court to testify, know the whole matter | बिहार: सीबीआई ने जिस महिला को मृत बताया, वो कोर्ट पहुंची गवाही देने, जानिए पूरा मामला

बिहार: सीबीआई ने जिस महिला को मृत बताया, वो कोर्ट पहुंची गवाही देने, जानिए पूरा मामला

Highlightsकोर्ट के सामने महिला ने गवाही देते हए कहा कि सीबीआई ने मुझे मरा बताया है लेकिन मैं जिंदा हूंवृद्ध महिला सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में गवाही देने अदालत में पहुंची थीसीबीआई ने राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में कागजों पर बदामी देवी को मृत घोषित कर दिया था

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सीबीआई कोर्ट में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिती उत्पन्न हो गई, जब एक मृत महिला बदामी देवी गवाही देने जा पहुंची। इसके बाद सिविल कोर्ट में उस समय उपस्थित वकील-जज और लोग भौचक्का रह गये।

वृद्ध महिला ने कोर्ट में जज से कहा, 'हुजूर मैं जिंदा हूं, मरी नहीं हूं। मुझे सीबीआई ने मृत घोषित कर दिया है।' यह सुनते ही कोर्ट ने सीबीआई से स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल, सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बदामी देवी की गवाही होनी थी लेकिन सीबीआई ने अपने कागजों में बदामी देवी को मृत घोषित कर कोर्ट को कागज सौंप दिया था। लेकिन आज बादामी देवी की उपस्थिति से सीबीआई की काफी किरकिरी हुई है।

कोर्ट ने सीबीआई से स्पष्टीकरण मांगा है। बताया जा रहा है कि हत्या में आरोपित लड्डन मियां के करीबी ने बादामी देवी की जमीन हड़प ली थी। जिसमें उस महिला की गवाही होनी थी। इसमें कोर्ट पहुंची बादामी देवी ने बताया कि हम जीवित हैं, हमसे वीरेंद्र पांडेय का झगड़ा था, इसलिए उन्होंने हमको मृत बना दिया।

ऐसे में बादामी देवी की उपस्थिति से सीबीआई की काफी किरकिरी हुई। उल्लेखनीय है कि 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में गोली मारकर राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी। जांच के पश्चात सीबीआई ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत आठ आरोपितों के खिलाफ विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की।

इस हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रहा है। इसमें सीबीआई ने महिला को मृत घोषित कर कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है। इसकी जानकारी मिलने पर महिला नाराज हो गई। इसके बाद उन्होंने आज स्वयं मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में पहुंचकर जज से कहा, 'हुजूर मैं जिंदा हूं, मरी नहीं हूं। मुझे सीबीआई ने मृत घोषित कर दिया है।'

वहीं, कोर्ट में परिवादी के वकील शरद कुमार ने कहा मामले में सीबीआई की टीम की बड़ी लापरवाही है। उन्होंने बताया कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण गवाह, जिसका समन खुद सीबीआई ने लिया था और सीबीआई ने वेरिफिकेशन रिपोर्ट दाखिल कर दिया कि बदामी देवी मर गईं हैं। इस पर कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीबीआई के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है।

Web Title: Bihar: The woman whom the CBI told dead, reached the court to testify, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे