सीवान में एटीएम काटकर लूटे 25 लाख रुपये, अपराधी बेखौफ होकर बैंक लूट की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम

By एस पी सिन्हा | Published: December 5, 2021 07:36 PM2021-12-05T19:36:34+5:302021-12-05T19:38:02+5:30

बिहार में सीवान जिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में अपराधियों ने एटीएम काटकर 25 लाख रुपये निकाल लिये और फरार हो गये.

Bihar Rs 25 lakh looted cut ATM Siwan criminals fearlessly incidents of bank robbery patna | सीवान में एटीएम काटकर लूटे 25 लाख रुपये, अपराधी बेखौफ होकर बैंक लूट की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम

बताया जा रहा है कि शनिवार को कर्मियों द्वारा एटीएम मशीन में 31 लाख रुपया डाला गया था.

Highlightsपुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के बजाये शराब के चक्कर में घूमती नजर आ रही है.एटीएम मशीन से करीब 25 लाख रुपए चोरी कर लिए जाने की बात बताई जा रही है.चोरी की गयी रकम की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.

पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों के द्वारा बैंक और एटीएम को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. बैंक और एटीएम में लूट- चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के बजाये शराब के चक्कर में घूमती नजर आ रही है.

 

आज रविवार को सीवान जिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में अपराधियों ने एटीएम काटकर 25 लाख रुपये निकाल लिये और फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार तरवारा में स्थित एक निजी बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने तहस नहस कर दिया. यह वारदात शनिवार की देर रात की है. एटीएम मशीन से करीब 25 लाख रुपए चोरी कर लिए जाने की बात बताई जा रही है.

हालांकि चोरी की गयी रकम की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि शनिवार को कर्मियों द्वारा एटीएम मशीन में 31 लाख रुपया डाला गया था. बीती रात को चोर गैस कटर लेकर आए और एटीएम को काटा. चोरों ने एटीएम को पूरी तरह खाली कर दिया. फलस्वरूप पुलिस को इस बात का अनुमान है कि एटीम मशीन से 5 लाख रुपये से अधिक की निकासी नही हुआ होगा.

ऐसे में चोरों के हाथ 25 लाख रुपये के आसपास की राशि लगी होगी. आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन को कटा हुआ देखा तो इसकी सूचना जीबीनगर पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने बताया है कि गिरोह को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. मुख्य मार्ग पर स्थित एटीएम में लूट की घटना अपराधियों के बेखौफ होने का प्रमाण देता है. 

यहां बता दें कि इससे पहले भी हाल में ही एटीएम लूट की कई घटनाएं सूबे में सामने आई है. पटना के फुलवारी में चोरों ने एचडीएफसी के एटीएम को निशाना बनाया था. जबकि चंपारण के पहाड़पुर, तुरकौलिया और बेतिया में भी एटीएम लूट की घटना सामने आई थी. वहीं पटना के पत्रकार नगर में एटीएम लूट का प्रयास करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा भी था. अब सीवान में बेखौफ होकर शटर तोडकर एटीएम काटने की घटना ने पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी की है.

Web Title: Bihar Rs 25 lakh looted cut ATM Siwan criminals fearlessly incidents of bank robbery patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे