बिहार: आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की बेरहमी से हत्या, कातिल ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
By अंजली चौहान | Published: January 31, 2023 10:17 AM2023-01-31T10:17:30+5:302023-01-31T10:17:30+5:30
पुलिस के मुताबिक, घर की हालत जिस तरह है उससे शक जताया जा रहा है कि घर में हत्यारें और दंपति के बीच हाथापाई हुई थी।

फाइल फोटो
पटना:बिहार के आरा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मामला नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले का है, जहां एक कॉलोनी में डबल मर्डर से सनसनी मच गई है। कतीरा मोहल्ले में अकेले रह रहे दंपति के हत्या की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति पर अज्ञात हमलवार ने घर में घुसकर हमला किया और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गया।
गौरतलब है कि 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में डीन के पद पर काम कर चुके थे। उनकी पत्नी पुष्पा सिंह जिनकी उम्र 65 वर्ष थी वह महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर रह चुकी थी। आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति अकेले ही रहते थे।
अलग-अलग कमरे में मिली लाश
बताया जा रहा है कि घटना बीते सोमवार की है। प्रोफेसर के घर रहने वाले किराएदार ने मामले का खुलासा किया और पुलिस को सूचना दी। सूचमा मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच कर रही पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी की लाश घर के अलग-अलग कमरे से बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, घर की हालत जिस तरह है उससे शक जताया जा रहा है कि घर में हत्यारें और दंपति के बीच हाथापाई हुई थी। हत्यारा जबरन घर में घुसा था और वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस को शक है कि किसी परिचित ने दंपति की हत्या की है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। हत्या करने के पीछ हत्यारे की क्या मंशा थी, ये जांच का विषय है।
इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए भोजपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है। शुरुआती जांच में पुलिस के अनुसार, हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। शवों पर चोट के निशान देखे गए हैं।