छात्रा का यौन शोषण करने वाला कोचिंग संचालक अभी तक फरार, नाराज पिता बोले- चूड़ी पहनकर बैठ जाए पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: August 13, 2018 19:49 IST2018-08-13T19:49:29+5:302018-08-13T19:49:29+5:30

कोचिंग संचालक ने छात्रा का लगातार यौन शोषण किया जिससे वो गर्भवती हो गई। मामला प्रकाश में आने के बाद फरार हो गया।

Bihar: rape acccused coaching owner not arrested yet, father angry | छात्रा का यौन शोषण करने वाला कोचिंग संचालक अभी तक फरार, नाराज पिता बोले- चूड़ी पहनकर बैठ जाए पुलिस

छात्रा का यौन शोषण करने वाला कोचिंग संचालक अभी तक फरार, नाराज पिता बोले- चूड़ी पहनकर बैठ जाए पुलिस

पटना, 13 अगस्तः बिहार के मधेपुरा जिले में नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण कर गर्भवती बनाने वाले फरार कोचिंग संचालक को जिला पुलिस के द्वारा आरोपित की अबतक गिरफ्तारी नही किये जाने से पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठने लगे हैं। इससे नाबालिग पीडिता के पिता ने आज मीडिया के सामने अपनी दर्द भरी मांग रखी।

पीडिता के पिता ने कहा कि पुलिस चूडी और साडी पहनकर बैठ जाए। गुस्साए पिता ने कहा कि पुलिस अगर निकम्मी है तो हमें आदेश दे। हम आरोपी को पकडकर थाने के सामने मौत के घाट उतार देंगे। 

बता दें कि 29 जुलाई को एक कोचिंग संचालक द्वारा अपने ही कोचिंग में पढने वाली सातवीं क्लास की छात्रा के साथ 11 महीने तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया था। जिसके कारण बच्ची गर्भवती हो गई है। इसमें मधेपुरा थाना में 29 जुलाई को ही एफआईआर दर्ज किया गया था।

फरार आरोपी को घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उधर, मधेपुरा के एसडीओपी वशिम अहमद ने कहा कि जिले की सभी सीमा पर हमारी नजर है। सभी थानेदारों को निर्देश दे दिया गया है कि आरोपी बाहर भाग नहीं पाए। गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

Web Title: Bihar: rape acccused coaching owner not arrested yet, father angry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे