बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में नाबालिग से रेप की सनसनीखेज घटना, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: July 16, 2020 03:00 PM2020-07-16T15:00:20+5:302020-07-16T15:00:20+5:30

बिहार की राजधानी पटना के पीएमचीएच में एक नाबालिग लड़की से वहीं के एक गार्ड ने दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Bihar Patna rape with minor PMCH accused guard arrested | बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में नाबालिग से रेप की सनसनीखेज घटना, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

नाबालिग से रेप के आरोप में पीएमसीएच का गार्ड गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के पीएमसीएच में नाबालिग लड़की से सिक्यूरिटी गार्ड ने किया रेपआरोपी गार्ड गिरफ्तार, घटना 8 जुलाई की है, अब सामने आया मामला, उठ रहे हैं सवाल

पटना:बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किशोरी के साथ वहीं के गार्ड के द्वारा रेप किये जाने का मामला सामने आने के बाद व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उठ खड़ा हुआ है. किशोरी की उम्र 15 साल है. घटना आठ जुलाई की है. इस बाबत महिला थाना में पॉक्सो और रेप की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित गार्ड महेश प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

कोरोना काल में इस बडी वारदात के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, पीएमसीएच दुष्कर्म मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार किशोरी चाइल्ड हेल्पलाइन को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए मिली थी. वहां से लाने के बाद कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. 

फोन के जरिए बच्ची ने दी रेप की जानकारी

आठ जुलाई की रात में गार्ड महेश प्रसाद किशोरी को बाथरूम की तरफ ले गया. वहीं पर बाथरूम में ले जाकर रेप किया. नौ जुलाई को चाइल्ड हेल्पलाइन से एक और किशोरी आइसोलेशन सेंटर में आई. उसके पास फोन था. हिम्मत करके 14 जुलाई को किशोरी ने चाइल्ड हेल्पलाइन में कॉल करके बताया कि 'आप सुरक्षा के लिए भेजे थे, यहां मेरे साथ गार्ड अंकल ने रेप किया.' 

इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने ही एसएसपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद महिला थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित गार्ड को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का बयान दर्ज करा दिया गया है. साथ ही गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया. 

इस घटना के बाद पीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. आखिर इतनी पहरेदारी के बीच एक किशोरी के साथ रेप जैसी घटना कैसे हो गई? महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल मामले की छानबीन में जुट गई हैं. 

बिहार राज्य महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान

इस घटना के सामने आने के बाद बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा कि उन्होंने महिला थाना प्रभारी से इस मामले में जानकारी ली है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. 

दिलमणी मिश्रा ने इस घटना पर दुःख व्यक्ति करते हुए कहा कि 'मैं इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करती हूं और दोषी को सजा मिले इसके लिए प्रशासन से बात कर खुद मॉनीटिरिंग करूंगी.' 

वहीं, महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि पीड़ित बच्ची 8 जुलाई को लावारिस हालत में बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास मिली थी. पीड़िता मूल रूप से नालंदा जिले की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि पटना चाइल्ड लाइन की टीम लड़की का हाल जानने पीएमसीएच गई तो वहां पीडिता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की पूरी जानकारी दी.

Web Title: Bihar Patna rape with minor PMCH accused guard arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे