बिहार में वर्दी पर दाग! महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: October 7, 2021 03:13 PM2021-10-07T15:13:56+5:302021-10-07T15:13:56+5:30

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. विशेष टीम बनाई गई है जिसके सामने बयान दर्ज कराने के बाद पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा.

Bihar new Muzaffarpur Female constable accuses ASI of sexual harassment | बिहार में वर्दी पर दाग! महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप

पटना: बिहार में एक बार फिर महिला सिपाही के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. महिला सिपाही ने एएसआई जीतेंद्र पासवान पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किये जाने का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने कहा है कि उसने इसका विरोध किया लेकिन उसे अचेतावस्था में लाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया. 

इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार शारिरीक और मानसिक तौर पर उसे प्रताड़ित करने लगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने इस बात की शिकायत एसएसपी जयंतकांत से की है. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और राज्य महिला आयोग को भी इसकी जानकारी दी है. वहीं, एसएसपी ने टीम का गठन कर इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं. 

मुजफ्फरपुर के टाउन थाना के एएसआई पर आरोप

महिला सिपाही ने मुजफ्फरपुर के टाउन थाना के एएसआई जितेंद्र पासवान पर इज्जत लूटने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.  उसने बताया है कि कांटी में तैनाती के दौरान दोनों की जान-पहचान हुई. जीतेंद्र पासवान थाने के मुंशी थे. उनकी गलत नजर उन पर रहती थी. कई बार तो उसने घर जाने के दौरान उनका पीछा भी किया. एक दिन वह उसके घर तक पहुंच गया. जब वह आया था तो हाथ में फूल लिए था. प्रपोज करने के लिए करीब आया और उसी को सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद तो वह पूरी रात मेरे शरीर के साथ... इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाए और तस्वीरें भी ले ली. 

महिल के अनुसार आरोपी ने इसके बाद इनको वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाता रहा. जब विरोध किया तो उसने एक बार मांग में सिंदूर भर दी. कहा, मैं कुंवारा हूं और बहुत जल्द ही शादी कर लूंगा. इस बीच मुझे उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिली. जब मैंने उससे सच्चाई जानने की कोशिश की तो आगबबूला हो गया और फायरिंग कर दी. 

महिला के मुताबिक जब उससे दूरी बनाने की कोशिश की तो एक बड़े अधिकारी से नजदीकी होने का धौंस देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद मजबूर होकर महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग और एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की. पीड़िता ने आरोपित के चैट जांच अधिकारी और कमेटी के सामने पेश किया है. 

वही, आरोपी जीतेंद्र पासवान का कहना है कि उसके ऊपर लगाए गये आरोप गलत है. महिला सिपाही उसे फंसाना चाहती है. यदि उसके पास कोई सबूत है तो उसे पेश करे. इस मामले में एसएसपी जयंतकांत ने आरोपित को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया है. 

विशेष टीम के सामने बयान दर्ज कराने के बाद पीडिता का मेडिकल भी कराया जाएगा. अभी तक उसे निलंबित भी नहीं किया गया है. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और जांच कमिटी की रिपोर्ट के आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला सिपाही जो आरोप लगा रही है. वह सही है या गलत? फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.  

Web Title: Bihar new Muzaffarpur Female constable accuses ASI of sexual harassment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे