बिहारः नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, देसी रॉकेट लॉन्चर, 275 आईईडी बम, 25 केन बम समेत अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: July 13, 2022 06:45 PM2022-07-13T18:45:01+5:302022-07-13T18:46:13+5:30

सर्च अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, एसटीएफ और बिहार पुलिस जवान लगे हुए हैं. गया जिले की सीमा पर स्थित चकरबंधा के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन किया.

Bihar Naxalite failed police recovered country-made rocket launchers, 275 IED bombs, 25 can bombs and other suspicious materials | बिहारः नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, देसी रॉकेट लॉन्चर, 275 आईईडी बम, 25 केन बम समेत अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद

एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों की छापेमारी में एक देसी रॉकेट लॉन्चर भी बरामद हुआ है. (file photo)

Highlightsसुरक्षाबलों पर हमले के इरादों से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किए थे.87 से ज्यादा केन बम बरामद हुए हैं.नक्सलियों ने बंकर में छिपाकर रखा था.

पटनाः बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. राज्य के औरंगाबाद और गया की सीमा पर अति नक्सलग्रस्त मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया और छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के जारी सर्च अभियान में पुलिस ने एक देसी रॉकेट लॉन्चर, 275 आईईडी बम, 25 केन बम समेत अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है.

सर्च अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, एसटीएफ और बिहार पुलिस जवान लगे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इनपुट के आधार पर गया जिले की सीमा पर स्थित चकरबंधा के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन किया. जंगल में सुरक्षाबलों पर हमले के इरादों से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किए थे.

औरंगाबाद एसपी कंतेश कुमार मिश्रा ने आज बताया कि नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई की गई. इसमें 87 से ज्यादा केन बम बरामद हुए हैं. इन्हें नक्सलियों ने बंकर में छिपाकर रखा था. इनका वजन एक से तीन किलोग्राम तक है. सुरक्षाबलों ने बंकर को भी बर्बाद कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन बमों से अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश थी.

एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभियान के नेतृत्व में छकरबंधा के जंगलों में सतत अभियान चलाया जा रहा है. तमाम विस्फोटकों को उसी जगह पर नष्ट कर दिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों की धर-पकड के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है. 

एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों की छापेमारी में एक देसी रॉकेट लॉन्चर भी बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में पता चला है कि नक्सलियों ने इसे खुद से ही लोहे की पाइप की मदद से बनाया था. पूर्व में भी कई रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए लेकिन वे विदेशों में बने हुए थे.

मगर देसी रॉकेट लॉन्चर मिलने से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है. गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को पचरुखिया जंगल के विदाईनगर इलाके में 86 पीस आइइडी बरामद किये गये थे. साथ ही खाने-पीने की तमाम सामग्री भी बरामद हुई थी.

Web Title: Bihar Naxalite failed police recovered country-made rocket launchers, 275 IED bombs, 25 can bombs and other suspicious materials

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे