मुजफ्फरपुर में युवती का शव बरामद, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जलाया

By एस पी सिन्हा | Published: June 4, 2021 08:10 PM2021-06-04T20:10:48+5:302021-06-04T20:12:39+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना इलाके के माधोपुर की घटना है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से उसकी पहचान की गई.

bihar Muzaffarpur Girl's body recovered fear of murder after gang rape police engaged in investigation | मुजफ्फरपुर में युवती का शव बरामद, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जलाया

परिजनों के मुताबिक युवती अपनी मां के साथ दवा लाने के लिए माधोपुर बाजार गई थी.

Highlightsघटना मनियारी थाना इलाके के माधोपुर की है. अपहरण के बाद बदमाशों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी.पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को भी जलाकर नुकसान पहुंचाया.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवती को हथियार की नोक पर अगवा करने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है.

गुरुवार को युवती का शव को कुढ़नी में कदाने नदी से बरामद किया गया. बरामद युवती के शव की पहचान हो गई है. वह मनियारी के माधोपुर सुस्ता निवासी शंकर राय की बेटी पूजा (17) की लाश थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से उसकी पहचान की गई. घटना मनियारी थाना इलाके के माधोपुर की है. 

बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद बदमाशों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को भी जलाकर नुकसान पहुंचाया. परिजनों ने कपडों से उसकी पहचान की. परिजनों के मुताबिक युवती अपनी मां के साथ दवा लाने के लिए माधोपुर बाजार गई थी. रास्ते में आरोपी दीपक, रंजीत सोनू और गणेश नें गन प्वाइंट पर युवती को अगवा कर लिया.

परिजनों ने उसी दिन मनियारी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद कुढ़़नी के चंद्रहट्टी में कदाने नदी में बुधवार को एक युवति का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, क्योंकि युवती के चेहरे को डैमेज कर दिया गया था. अगले दिन आशंका पर परिजनों ने एसकेएमसीएच जाकर शव को देखा तो कपडे़ से युवती की पहचान हो गई. उसके बाद कोहराम मच गया. 

बताया जाता है कि बीते दो जून को को मनियारी थाने में पूजा के अपहरण को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें विशुनपुर गिद्धा के सोनू कुमार, उसके तीन भाई रंजीत कुमार, दीपक कुमार, गणेश कुमार आरोपित किया गया था. मुख्य आरोपित सोनू पर शराब के धंधे से जुडे़ होने का भी संदेह जाहिर किया गया था.

मनियारी पुलिस आरोपित के भाई दीपक और गणेश समेत तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. युवती के परिजनों का कहना था कि वह तब तक अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं कराएंगे, जब तक उसकी हत्या के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. जिसके बाद पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने का दबाब बना हुआ था, परिजनों की मदद से पुलिस नें तीन आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है. एएसपी पश्चिम सैयद इमरान मसूद ने कहा है कि तीनों पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

उन्होने बताया कि शव का चेहरा जला हुआ है, जिससे आशंका और बढ़ जाती है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. मामले में अपहरण की धारा में केस दर्ज हो चुका है. अब हत्या की धारा जोड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपित के भाई समेत तीन को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस हत्या, ऑनर किलिंग व आत्महत्या तीनों बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. 

Web Title: bihar Muzaffarpur Girl's body recovered fear of murder after gang rape police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे