बिहार में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, मोतिहारी के डीएम को दी जान मारने की धमकी, मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: May 25, 2020 10:08 AM2020-05-25T10:08:00+5:302020-05-25T10:32:17+5:30

डीएम की जान मारने की धमकी की सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. तकनीकी सेल ने मैसेज करने वाले नम्बर को लोकेट कर तुरंत रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर लिया.

Bihar: Motihari DM Shirsat kapil ashok got threat to kill | बिहार में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, मोतिहारी के डीएम को दी जान मारने की धमकी, मचा हड़कंप

मोतिहारी के जिलाधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को जान मारने की धमकी मिली है. यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया है.          

पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि वे अब जिलाधिकारी को भी धमकी देने से नहीं हिचक रहे हैं. यही कारण है कि अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को जान मारने की धमकी दे दी है. यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया है.                   
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम ने तुरंत इसकी सूचना एसपी नवीन चन्द्र झा को दी. पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुट गई है. डीएम के अनुसार धमकी देने वाला युवक सनकी लग रहा है. 

डीएम की जान मारने की धमकी की सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. तकनीकी सेल ने मैसेज करने वाले नम्बर को लोकेट कर तुरंत रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार शख्स नाथपुर का आलोक रंजन राम बताया जा रहा है. पुलिस मैसेज किये गए मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल निकलने में जुटी है.

इधर, 23 मई को बिहार में गया जिले के एक गांव में प्रतिबंधित संगठन भाकपा(माओवादी) के कब्जे वाले हथियारों और गोला-बारुद का जखीरा जब्त किया गया था। एक वरिष्ठ एसएसबी अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। एसएसबी की 29वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) और बिहार पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार रात को तांती गांव में छापा मारा था। छापेमारी में बल ने एक ईंट-भठ्ठे से हथियारों और गोला-बारुद का जखीरा बरामद करने के साथ नक्सलियों से जुड़ा साहित्य बरामद किया था।

उन्होंने बताया था कि छापे में दो देसी राइफल, दो .303 राइफल, दो देसी पिस्तौल, 7.62 बोर और आठ मिमी के कारतूस तथा नक्सली साहित्य बरामद किया गया था। छापे में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

Web Title: Bihar: Motihari DM Shirsat kapil ashok got threat to kill

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार