बिहार: विधायक अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, भोला सिंह की हत्या की साजिश का ऑडियो हुआ वायरल

By एस पी सिन्हा | Published: July 29, 2019 08:23 PM2019-07-29T20:23:40+5:302019-07-29T20:23:40+5:30

उल्लेखनीय है कि इसी ऑडियो में विधायक एक अपराधी को भोला की हत्या की सुपारी देते सुने गए हैं, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. खून-खराबा होने की भनक लगते ही हरकत में आई पटना पुलिस ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के गुर्गों की तलाश में मोकामा से लेकर पटना तक ताबड़तोड़ छापे मारे. 

Bihar: MLA Anant Singh problems Bhola Singh's murder happened Viral | बिहार: विधायक अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, भोला सिंह की हत्या की साजिश का ऑडियो हुआ वायरल

बिहार: विधायक अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, भोला सिंह की हत्या की साजिश का ऑडियो हुआ वायरल

बिहार के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दरअसल, कथित तौर पर उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें वो भोला सिंह की हत्या की साजिश में लिप्त लगते हैं. विधायक का ऑडियो एफएसएल को भेज दिया गया है. पुलिस टीम को एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद विधायक के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

उल्लेखनीय है कि इसी ऑडियो में विधायक एक अपराधी को भोला की हत्या की सुपारी देते सुने गए हैं, जिसके बाद मामले ने तूल पकड लिया है. खून-खराबा होने की भनक लगते ही हरकत में आई पटना पुलिस ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के गुर्गों की तलाश में मोकामा से लेकर पटना तक ताबड़तोड़ छापे मारे. 

छापेमारी टीम की सक्रियता देखकर विधायक के करीबियों ने किनारा थाम लिया. दरअसल, शुक्रवार की रात पुलिस को खबर मिली थी कि पटना और मोकामा में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं. इनका कनेक्शन विधायक अनंत सिंह है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की. सूत्रों की मानें तो मोबाइल सर्विलांस पर एक विदेशी पिस्टल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की बात भी सुनाई दी थी. 

पुलिस उस हथियार की तलाश में थी, लेकिन नहीं मिला. जिस व्यक्ति के पास विदेशी पिस्टल है, वह फरार निकला. इसी पिस्टल का इस्तेमाल कर भोला और उसके भाई की हत्या करने की साजिश रची गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विशेष टीम मोकामा और बाढ के इलाके में कैंप कर रही है. वहां के दियारा इलाके पर भी नजर रख रही है. पुलिस अब अनंत सिंह को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुट गई बताई जा रही है. 

पुलिस सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह ने हत्या की साजिश रचने के लिए अपराधी से 56 बार बातचीत की थी. जानने वालों के अनुसार वायरल ऑडियो की आवाज अनंत सिंह जैसी लगती है. हालांकि यह एसएफएल की जांच से हीं स्पष्ट होगा कि आवाज किसकी है. सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने आवाज को अनंत सिंह का माना है. हालांकि, इस बाबत पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. 

अनंत सिंह पर जिस भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है, वह पटना के टॉप फाइव अपराधियों में शामिल है. वह पुलिस के रिकॉर्ड में फरार है. भोला सिंह कभी अनंत सिंह का दाहिना हाथ माना जाता था. आगे पुलिस विधायक अनंत सिंह के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है. 

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने साल 2015 में अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. कानून की किताब में शायद ही कोई ऐसी धारा हो, जिसके तहत अनंत सिंह पर मुकदमा दर्ज न हुआ हो. लोगों में 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह ने अपराध के साथ सियासत में भी पैठ बढाई और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी भी बने. हालांकि, अब यह दोस्ती टूट चुकी है. अनंत सिंह के घर पर एसटीएफ ने 2004 में छापा मारा था. उस वक्‍त गोलीबारी में आठ लोग मारे गए थे. गोली अनंत सिंह को भी लगी थी, लेकिन वे बच गए. इसके बाद उन्होंने घर को किले में तब्दील कर लिया.

इस मामले में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. जदयू नेता अजय आलोक ने कहा है कि अनंत सिंह का आपराधिक इतिहास है. पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए. दोषी के खिलाफ निष्पक्ष व कडी कार्रवाई होनी चाहिए. जबकि भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.  

Web Title: Bihar: MLA Anant Singh problems Bhola Singh's murder happened Viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे