बिहार: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने घटना को आपसी विवाद बताया

By शिवेंद्र राय | Published: July 19, 2022 12:30 PM2022-07-19T12:30:20+5:302022-07-19T13:01:41+5:30

बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक को नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण चाकू मारकर घायल करने की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये बस दो दोस्तों के बीच का आपसी विवाद था। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घायल युवक का दरभंगा में इलाज चल रहा है।

Bihar man stabbed for watching Nupur Sharma Video Police claim personal enmity | बिहार: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने घटना को आपसी विवाद बताया

नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैदरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है घायल का इलाजपुलिस घटना को आपसी विवाद का मामला बता रही है

दरभंगाबिहार के सीतामढ़ी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कथित तौर पर नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देखने के लिए एक युवक पर चाकुओं से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर है और उसे दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। युवक को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।

क्या है पूरा मामला

घटना में घयल युवक का नाम अंकित झा है। बताया जा रहा है कि अंकित पान की दुकान पर गया था। इस दौरान वो अपने मोबाइल में नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी वहां मोहम्मद बिलाल नामक युवक आया और नूपुर शर्मा का वीडियो देखने की वजह से अंकित के साथ विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर दोनो के बीच हाथापाई शुरू हो गई। अंकित पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में अंकित बुरी तरह घायल हो गया।

दरभंगा के  डीएमसीएच अस्पताल के ICU में भर्ती अंकित झा ने हिंदी समाचार चैनल आजतक से बातचीत में कहा कि, ‘मैं दुकान पर पान खा रहा था। उस समय मैं नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी एक युवक पीछे से आया और बोला ये क्यों देख रहे हो? क्या तुम नूपुर शर्मा का समर्थन करते हो? मैंने कहा- हां मैं नूपुर शर्मा का समर्थन करता हूं। इतने में उसने हाथापाई शुरू कर दी। वो मुझसे जीत नहीं पाया। इसके बाद अपने कुछ अन्य साथी लाकर पीछे से चाक़ू मार दिया।’

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम नहीं है। पुलिस घटना को आपसी विवाद का मामला बता रही है। इलाके के  डीएसपी विनोद कुमार का कहना है कि यह दो दोस्तों के बीच हुई वारदात है। पान की दुकान पर दो दोस्त पान खा रहे थे इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस पान की दुकान पर भांग भी बेची जा रही थी। पुलिस ने नूपुर शर्मा के वीडियो वाली बात को पूरी तरह खारिज कर दिया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Web Title: Bihar man stabbed for watching Nupur Sharma Video Police claim personal enmity

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे