बिहार: जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित लश्कर-ए-मुस्तफा के तार जुड़े सीवान से, गृह मंत्रालय ने पांच दिनों में मांगी रिपोर्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: July 27, 2022 18:45 IST2022-07-27T18:41:49+5:302022-07-27T18:45:43+5:30

एनआईए ने सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को पत्र भेजकर लश्कर-ए-मुस्तफा से संबंधित संदिग्धों के नाम की सूची दे दी है।

Bihar: Lashkar-e-Mustafa related to Jaish-e-Mohammed, Siwan linked, Home Ministry sought report in five days | बिहार: जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित लश्कर-ए-मुस्तफा के तार जुड़े सीवान से, गृह मंत्रालय ने पांच दिनों में मांगी रिपोर्ट

बिहार: जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित लश्कर-ए-मुस्तफा के तार जुड़े सीवान से, गृह मंत्रालय ने पांच दिनों में मांगी रिपोर्ट

Highlightsएनआईए लश्कर-ए-मुस्तफा से संबंध रखने वाले सीवान के युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही हैइसके लिए एनआईए ने सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को पत्र भेजा है एसपी ने पत्र के आधार पर सीवान के सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट जारी किया है

पटना: बिहार में सीवान जिले के चार युवकों का आतंकियों के साथ संपर्क और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई है। एनआईए की टीम के पिछले एक सप्ताह से कैंप करके इस मामले की जांच में जुटी है। टीम आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) से संबंधित लश्कर-ए-मुस्तफा के वैसे मददगारों की तलाश में लगी हुई है, जिनके मंसूबे बेहद खतरनाक हैं।

एनआईए ने सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को पत्र भेजकर संदिग्धों के नाम की सूची दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जिले के विभिन्न थानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिया है।

दरअसल, एसपी कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें चार युवकों के नाम हैं। बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर के इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में इनके नाम सामने आए हैं। ये सभी युवक लश्कर-ए-मुस्तफा के सक्रिय सदस्य व स्लीपर सेल का हिस्सा बताये जा रहे हैं।

सीवान एसपी ने संबंधित थाना प्रमुखों से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने वाले सभी आरोपितों का बारे में जल्द से जल्द साक्ष्य जुटाकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को ही एनआईए की टीम सीवान मंडल कारा में बंद याकूब खान को कोर्ट में पेशी के बाद उसे अपने साथ लेकर चली गई थी। याकूब जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। कहा जा रहा है कि याकूब आतंकी कनेक्शन से जुड़े कई तरह के राज को बता सकता है। सूत्रों के अनुसार आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध सीवान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी ने जिले के 11 थाना व दो ओपी नगर, आंदर, जामो बाजार, सिसवन, एमएच नगर सहित अन्य को पत्र जारी कर सूची में शामिल संदिग्धों का पूरा विवरण मांगा है। इनके खिलाफ संबंधित थाना या ओपी में दर्ज प्राथमिकी, जब्ती सामान, पूछताछ में मिली सूचना, प्राथमिकी में दर्ज आरोपितों के नाम आदि जल्द से जल्द सौंपने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ थाना क्षेत्रों से यह जानकारी भी मांगी गई है कि इन संदिग्धों के परिवार वालों का किन-किन से मिलना जुलना है। बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों में एक हिन्दू युवक भी शामिल है। गृह मंत्रालय ने पांच दिनों के अंदर इन सभी युवकों के बारे में जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है।

Web Title: Bihar: Lashkar-e-Mustafa related to Jaish-e-Mohammed, Siwan linked, Home Ministry sought report in five days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे