RJD नेता के घर भेजी जा रही थी शराब, लालू परिवार का है करीबी, शराब का बड़ा तस्कर निकला को-ऑपरेटिव बैंक का चेयरमैन, अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: December 7, 2021 05:28 PM2021-12-07T17:28:56+5:302021-12-07T17:29:57+5:30

रामायण चौधरी को पुलिस रेफरल अस्पताल ले गई, जहां उनका कोरोना जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया.

bihar lalu yadav rjd leader house Liquor smuggler turned co-operative bank arrested patna police | RJD नेता के घर भेजी जा रही थी शराब, लालू परिवार का है करीबी, शराब का बड़ा तस्कर निकला को-ऑपरेटिव बैंक का चेयरमैन, अरेस्ट

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अध्यक्ष  के बरहन गांव स्थित आवास पर छापामारी कर आज सुबह में गिरफ्तार कर लिया.

Highlightsशराब तस्‍करी का बड़ा गिरोह चला रहे थे.शराब पीने और बेचने वाले लोगों की नींद उड़ गई है.मैरवा के धरनी छापर में एक ट्रक शराब जब्त की गई थी.

पटनाः बिहार के सीवान जिले में सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को पुलिस ने शराब के धंधे में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वह राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) से भी जुड़ा हुआ है. राजद प्रमुख लालू यादव का करीबी है.

 

यह कार्रवाई मैरवा और मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम द्वारा की गई है. गिरफ्तार के बाद रामायण चौधरी को पुलिस रेफरल अस्पताल ले गई, जहां उनका कोरोना जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उनका शराब के धंधे से पुराना रिश्‍ता है. पुलिस का दावा है कि वह जिले में शराब तस्‍करी का बड़ा गिरोह चला रहे थे.

पुलिस की इस हाई प्रोफाइल कार्रवाई से जिले में शराब पीने और बेचने वाले लोगों की नींद उड़ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 27 सितंबर को मैरवा के धरनी छापर में एक ट्रक शराब जब्त की गई थी. इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने रामायण चौधरी का नाम लिया था. उसके बाद मैरवा और मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम बनाई गयी थी. दोनो थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अध्यक्ष  के बरहन गांव स्थित आवास पर छापामारी कर आज सुबह में गिरफ्तार कर लिया.

Web Title: bihar lalu yadav rjd leader house Liquor smuggler turned co-operative bank arrested patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे