बिहार: बरसात के कारण लोग नहीं मिलने पर प्रिंसिपल ने नाबालिग बच्चों से करवाया स्कूल की साफ-सफाई, बाल मजदूरी का वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: July 30, 2022 03:56 PM2022-07-30T15:56:02+5:302022-07-30T16:00:41+5:30

जहानाबाद के स्कूल में छोटे बच्चों से प्रिंसिपल पर बाल मजदूरी कराने का आरोप पर एक छात्र ने बयान दिया है। बच्चे ने कहा, "हमसे सर ने साफ-सफाई करने के लिए कहा था। हम सर को जब पढ़ाई के लिए बोलते हैं तो वे हमको मारते हैं।"

Bihar jahanabad After not getting people due to rain principal made minor children clean school child labor video viral | बिहार: बरसात के कारण लोग नहीं मिलने पर प्रिंसिपल ने नाबालिग बच्चों से करवाया स्कूल की साफ-सफाई, बाल मजदूरी का वीडियो हुआ वायरल

बिहार: बरसात के कारण लोग नहीं मिलने पर प्रिंसिपल ने नाबालिग बच्चों से करवाया स्कूल की साफ-सफाई, बाल मजदूरी का वीडियो हुआ वायरल

Highlightsजहानाबाद के स्कूल में छोटे बच्चों से प्रिंसिपल पर बाल मजदूरी कराने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल ने आरोपों को गलत ठहराया है। मामले में जिलाअधिकारी ने संज्ञाने लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

पटना: बिहार के जहानाबाद में कथित तौर पर स्कूल में पढ़ने आए छोटे बच्चों से प्रिंसिपल द्वारा बाल मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें बच्चे बाल मजदूरी करते हुए दिखाई दे रहे है। 

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के टीचर ने बच्चों द्वारा लगाए गए बाल मजदूरी के आरोपों को गलत बताया और कहा कि उनके फ्री टाइम में उनसे स्कूल के कुछ काम कराया जाता है। 

हालांकि घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी ने स्कूल का विजिट किया है और इसमें कार्रवाई भी करने की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जहानाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलेमानपुर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें प्रिंसिपल पर यह आरोप लगा है कि वह स्कूल के बच्चों से बाल मजदूरी करा रहे है। 

इस पर जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इन्कार कर दिया है। मामले में प्रिंसिपल अलखदेव प्रसाद ने कहा कि यहां पढ़ने आए बच्चों से पढ़ाई के समय कोई काम नहीं कराया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों से पार्ट टाइम में स्कूल के कुछ काम कराया जाता है। 

अलखदेव प्रसाद ने बताया कि बच्चों से पार्ट टाइम काम लेने के पीछा का कारण यह है कि अभी बरसात का समय है जिस कारण स्कूल के काम के लिए लोग नहीं मिलते है। ऐसे में इन बच्चों की मदद से स्कूल के काम कर लेते है। प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि केवल बच्चे ही बल्कि सब मिलकर स्कूल का काम करते है। 

पीड़ित बच्चों ने क्या कहा, जिलाधिकारी ने शुरू की कार्रवाई 

मामले में बोलते हुए स्कूल के बच्चो ने कहा, "हमसे सर ने साफ-सफाई करने के लिए कहा था। हम सर को जब पढ़ाई के लिए बोलते हैं तो वे हमको मारते हैं।" 

वहीं इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा, "मुझे परिवाद पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से काम लिए जाने की बात कही गई थी। हमने इस पर संज्ञान लेते हुए पंचायत निरीक्षण किया है। बच्चों की उपस्थिति भी कम पाई गई है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।"

Web Title: Bihar jahanabad After not getting people due to rain principal made minor children clean school child labor video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे