बिहार: लगातार चौथी बार बेटी पैदा होने पर पति ने गला दबा कर दी पत्नी की हत्या

By एस पी सिन्हा | Published: September 1, 2018 03:58 PM2018-09-01T15:58:01+5:302018-09-01T15:58:01+5:30

नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के करियौणा गांव निवासी मो सगीर ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व मैंने बेटी शकीला का निकाह जमुई जिले के महिसौडी मुहल्ला निवासी मो जैनुल के साथ कराई थी।  

Bihar: husband slapped his wife after birth of daughter in Jamui | बिहार: लगातार चौथी बार बेटी पैदा होने पर पति ने गला दबा कर दी पत्नी की हत्या

बिहार: लगातार चौथी बार बेटी पैदा होने पर पति ने गला दबा कर दी पत्नी की हत्या

पटना,1 सितंबर:बिहार के जमुई जिले सदर थाना क्षेत्र के महिसौडी मोहल्ले में एक विवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया। गला दबा कर हत्या करने के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए हैं। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी जनने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी है।  

बताया जाता है कि नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के करियौणा गांव निवासी मो सगीर ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व मैंने बेटी शकीला का निकाह जमुई जिले के महिसौडी मुहल्ला निवासी मो जैनुल के साथ कराई थी।  

शादी के एक वर्ष बाद शकीला ने एक बेटी को जन्म दिया। इसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गये और अक्सर उसके साथ मारपीट करने लगे।  ससुराल पक्ष के प्रताडना को देख कर मैंने कि इसकी सूचना स्थानीय थाने में भी दी थी।  

लेकिन, इसके बावजूद ससुराल के लोगों का मेरी बेटी पर अत्याचार नहीं थमा।  समय बीतता गया और मेरी बेटी चार बेटी की मां बन गई और ससुराल वालों का मेरी बेटी को प्रताडित करने का सिलसिला बढते रहा।  

उन्होंने बताया कि चार बेटी जनने के बाद शकीला के ससुराल पक्ष के लोग धमकी देते हुए कहने लगे कि अब तुम को भगा कर अपने बेटा की दूसरी शादी कर देंगे।  इससे हमलोग काफी परेशान हो रहे थे।  हमलोगों के समझाने के बावजूद वे लोग कुछ मानने को तैयार नहीं थे।  

उन्होंने बताया कि आज सुबह ससुराल पक्ष के लोगों ने मुझे फोन पर सूचना दी कि शकीला बीमार है।  इसको लेकर हम लोग सदर अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं।  तभी आनन-फानन में हम लोग जमुई सदर अस्पताल आये तो यहां का माहौल कुछ और देखा।  

मेरी बेटी का शव वाहन पर पडा था और ससुराल पक्ष के सभी लोग गायब थे। घटना को लेकर मृतका के पिता ने शकीला के पति, सास, देवर सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Web Title: Bihar: husband slapped his wife after birth of daughter in Jamui

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे