हीरा-पन्ना ज्वेलर्स तहखाने से 75 किलो से अधिक सोना- चांदी बरामद, आयकर विभाग की कार्रवाई, 50 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी करने की आशंका

By एस पी सिन्हा | Published: November 20, 2022 06:59 PM2022-11-20T18:59:29+5:302022-11-20T19:00:29+5:30

पटना के बोरिंग रोड और डाक बंगला रोड स्थित हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में आयकर टीम ने छापेमारी की। छुपा कर रखे गये 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिली है।

bihar Heera-Panna Jewelers cellar 75 kg gold and silver recovered Income Tax action in Patna 50 crore tax evasion feared | हीरा-पन्ना ज्वेलर्स तहखाने से 75 किलो से अधिक सोना- चांदी बरामद, आयकर विभाग की कार्रवाई, 50 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी करने की आशंका

कागजात की जांच के बाद ही और खुलासे होने की संभावना है।

Highlightsभारी मात्रा में सोना और चांदी का स्टॉक जमा है।आयकर विभाग की टीम इसकी जांच में जुटी है। कागजात की जांच के बाद ही और खुलासे होने की संभावना है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बड़े ज्वेलर्स में शुमार हीरा पन्ना के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग पिछले 4 दिनों से हीरा पन्ना ज्वेलर्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी में जुटा हुआ है। आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि हीरा पन्ना ज्वेलर्स में टैक्स की बड़ी चोरी की है और इनके पास भारी मात्रा में सोना और चांदी का स्टॉक जमा है।

पटना के बोरिंग रोड और डाक बंगला रोड स्थित हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में आयकर की टीम ने छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान गुप्त स्थानों पर छुपा कर रखे गये 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिली है। बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स द्वारा 50 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी करने की आशंका है।

इससे हड़कंप मच गया है। इसके अलावा कई कागजात जब्त किये गये हैं। आयकर विभाग की टीम इसकी जांच में जुटी है। फिलहाल सभी कागजात की जांच के बाद ही और खुलासे होने की संभावना है। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी कंपनी के मालिकों ने निवेश कर रखा है। इसे आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

हीरा पन्ना ज्वेलर्स के खिलाफ आयकर विभाग की यह छापेमारी कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 4 दिनों से यहां छापेमारी जारी है और अभी भी प्रॉपर्टी के साथ-साथ अन्य तरह की गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज आयकर विभाग के अधिकारियों को मिल रहे हैं।

हालांकि, अब तक आयकर विभाग ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि, हीरा पन्ना ज्वेलर्स का पटना में बड़ा जलवा रहा है। ज्वेलरी की खरीदारी करने वाले लोग बड़ी तादाद में इस प्रतिष्ठान में पहुंचते हैं। धनतेरस और दिवाली पर इस ज्वैलर ने करोड़ों का कारोबार किया है और टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग के पास त्योहारों के बाद ही लीड पहुंची थी।

आयकर विभाग के पास यह इनपुट भी पहुंचा कि बगैर डॉक्यूमेंट के सोना और चांदी का बड़ा स्टॉक हीरा पन्ना ज्वेलर्स ने कर रखा है। हैरत की बात, यह है कि हीरा पन्ना जैसे बड़े ज्वैलर जो ग्राहकों से जीएसटी वसूलते हैं और आभूषण की खरीद पर मोटा टैक्स लेते हैं।

नियमों का हवाला देते हैं। लेकिन खुद टैक्स की चोरी में शामिल पाए जाते हैं। फिलहाल इससे छापेमारी को लेकर हिरा- पन्ना ज्वेलर्स के मालिकों ने चुप्पी साध रखी है। उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जो अधिकारिक जानकारी आएगी और ज्यादा चौका सकती है।

Web Title: bihar Heera-Panna Jewelers cellar 75 kg gold and silver recovered Income Tax action in Patna 50 crore tax evasion feared

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे