Bihar Crime police: पुलिस को देखते ही फायरिंग?, गोपालगंज के बाद बिहटा में मुठभेड़, 3 बाइक, देसी कट्टा, रायफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2024 03:47 PM2024-10-01T15:47:24+5:302024-10-01T15:48:40+5:30

Bihar Crime police: पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को धर पकड़ के लिए पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला हमला कर दिया।

Bihar Crime Firing police Encounter in Bihta after Gopalganj 3 bikes, country made pistol, rifle and 15 live cartridges recovered | Bihar Crime police: पुलिस को देखते ही फायरिंग?, गोपालगंज के बाद बिहटा में मुठभेड़, 3 बाइक, देसी कट्टा, रायफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsअपराधी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। इस दौरान पुलिस को पहले पीछे हटना पड़ा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गय।

Bihar Crime police: बिहार में अपराधियों के बीच पुलिस का भी खौफ नहीं है, यही कारण है कि अब अपराधी पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर देते हैं। हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। पटना पुलिस और अपराधियों में सीधी मुठभेड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौड़ इलाके का बताया जा रहा है जिसमें पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को धर पकड़ के लिए पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला हमला कर दिया। अपराधी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। इस दौरान पुलिस को पहले पीछे हटना पड़ा। उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं दोनों ओर से हो रही फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गय।

पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ। वही अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हुए। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गई 3 बाइक, 1 देसी कट्टा, 1 देसी रायफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पटना पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है, पुलिस जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी कर लेगी। पटना के सिटी एसपी पश्चिम शरथ आर एस ने बताया कि पुलिस छापेमारी करने गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई अपराधी इलाके में इकट्ठा हुए हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे।

उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आगे भी कार्रवाई कर रही है। घटना 30 सितंबर की देर रात की है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पुलिस टीम पर हमला होने का मामला थमने का नाम ले रहा है। हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है।

इसी महीने अररिया जिले में जमीन माफियाओं ने पुलिस टीम पर तीर से हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला दरोगा के सिर में तीर फंस गया था। वहीं रविवार को पटना में शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। वहीं सोमवार को गोपालगंज में भी अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी।

Web Title: Bihar Crime Firing police Encounter in Bihta after Gopalganj 3 bikes, country made pistol, rifle and 15 live cartridges recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे