बिहार में शराबबंदीः गोपालगंज में चार की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर, आधा दर्जन हिरासत में, पूछताछ

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2021 05:00 PM2021-11-03T17:00:53+5:302021-11-03T17:01:47+5:30

बिहार में गोपालगंज जिले के मोहम्‍मदपुर के कुसहर गांव में एक-एक कर चार लोगों के मरने और कई लोगों के बीमार होने की सूचना से हड़कंप मच गया है.

bihar cm nitish kumar Liquor ban Four killed Gopalganj three people critical condition half dozen in custody questioned | बिहार में शराबबंदीः गोपालगंज में चार की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर, आधा दर्जन हिरासत में, पूछताछ

कई बीमार लोगों का इलाज सदर अस्‍पताल में किया जा रहा है. (file photo)

Highlightsजानकारी के अनुसार सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था.जहरीली शराब की वजह से ही इनकी मौत हुई हैं.स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम भी गांव में कैंप कर रही है.

पटनाः शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराबबंदी के बावजूद चोरी-छिपे शराब का निर्माण और बिक्री जारी है.

ऐसे में जहरीली शराब से होने वाली मौतें लगातार प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस पर सवाल खड़ा कर रही हैं. इसी कड़ी में अब गोपालगंज जिले के मोहम्‍मदपुर के कुसहर गांव में एक-एक कर, चार लोगों के मरने और कई लोगों के बीमार होने की सूचना से हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. वहीं कई लोगों का इलाज जारी है. इस घटना में बीमार तीन लोगों की हालत गंभीर है. दबी जुबान में लोग जहरीली शराब को ही वजह बता रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था और ऐसी आशंका है कि जहरीली शराब की वजह से ही इनकी मौत हुई हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह पता चल पायेगी. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम भी गांव में कैंप कर रही है. कई बीमार लोगों का इलाज सदर अस्‍पताल में किया जा रहा है.

मरने वालों में से एक के परिजनों ने बताया कि वह नियमित रूप से शराब का सेवन करता था. मंगलवार को आधी रात के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगडी और मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गोपालगंज के जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी. उन्‍होंने कहा कि गांव में एक व्‍यक्ति की मौत स्‍वभाविक तौर पर हुई है. दो लोगों की मौत की वजह स्‍पष्‍ट नहीं है. उन्‍होंने कहा कि बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है. यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

Web Title: bihar cm nitish kumar Liquor ban Four killed Gopalganj three people critical condition half dozen in custody questioned

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे