कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, लूटे 20 लाख रुपये 

By एस पी सिन्हा | Published: August 9, 2018 08:48 PM2018-08-09T20:48:51+5:302018-08-09T20:48:51+5:30

बताया जाता है कि साहेबगंज बाजार स्थित एक एटीएम में कैश डालना था। जिसके लिए 20 लाख रुपये लेकर कैश वैन के साथ बैंककर्मी और गार्ड जा रहे थे।

Bihar: Cash vans guards shot dead, criminals killed, Rs 20 lakhs rob | कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, लूटे 20 लाख रुपये 

कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, लूटे 20 लाख रुपये 

पटना,9 अगस्त: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एटीएम में पैसा डालने गई कैश वैन पर हमला कर करीब बीस लाख रूपये लूट ली। अपराधियों ने लूट के दौरान कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी। इस हादसे में कैश वैन के गार्ड की मौत हो गई। फिलहाल इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली है और वह जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि साहेबगंज बाजार स्थित एक एटीएम में कैश डालना था। जिसके लिए 20 लाख रुपये लेकर कैश वैन के साथ बैंककर्मी और गार्ड जा रहे थे। एटीएम पहुंचने के बाद रुपये डालने ही वाले थे कि हथियारबंद अपराधी पहुंचे और गार्ड को गोली मार दी और रुपये से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बताया जाता है कि सिक्योर वैल्यू एजेंसी की टीम इण्डिया वन एटीएम में कैश डालने गई थी। कैश वैन खडा करके कर्मी एटीएम में कैश से भरा बैग लेकर अंदर गए। सिक्योरिटी गार्ड सुनील ठाकुर बाहर पहरा दे रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधी आये और गार्ड के सीने में चार गोलियां मार दी। इसके बाद अपराधी एटीएम के अंदर घुसे और कर्मी से कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में करीब 20 लाख रुपये थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से चार खोखे मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Bihar: Cash vans guards shot dead, criminals killed, Rs 20 lakhs rob

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे