बिहारः भोजपुर का रहने वाला अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से अरेस्ट, हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 27 मामले दर्ज
By एस पी सिन्हा | Published: September 7, 2024 04:20 PM2024-09-07T16:20:48+5:302024-09-07T16:22:37+5:30
पटना में बेखौफ अपराधियों ने बालू कारोबारी देवराज यादव की हत्या की थी। स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए बदमाशों ने कारोबारी के सिर और सीने में ताबड़तोड़ गोली मारी थी और मौत के घाट उतार दिया था।
पटनाः बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में छापेमारी कर बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी धर दबोचा। उत्तराखंड पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। रंजीत चौधरी दूसरे राज्यों में भी जाकर अपराध की घटना को अंजाम देता था। उसपर दो लाख का इनाम भी रखा गया था। पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके ऋषिकेष में होने की सूचना पर एसटीएफ ने दबिश डाली और गिरफ्तार किया। कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी भोजपुर के बेलाउर गांव का रहनेवाला है। बिहटा में बीते दिनों बालू कारोबारी की हत्या मामले का वह मुख्य अभियुक्त है। उसपर भोजपुर, पटना एवं झारखंड के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी आदि के करीब दो दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में केस दर्ज है।
बता दें कि पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बालू कारोबारी देवराज यादव की हत्या की थी। स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए बदमाशों ने कारोबारी के सिर और सीने में ताबड़तोड़ गोली मारी थी और मौत के घाट उतार दिया था। बालू कारोबारी हत्याकांड में रंजीत चौधरी आरोपित था। पटना व भोजपुर जिला के बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने और अपना आतंक फैलाने के लिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया था।
रानीतालाब थाना में इसे लेकर पिछले साल केस दर्ज किया गया था। पुलिस को रंजीत चौधरी की तलाश थी, लेकिन वह फरार चल रहा था। आखिरकार एसटीएफ ने बिहार से बाहर जाकर रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भोजपुर, पटना के अलावा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 27 मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था।