'रिश्वतखोरी' से धन कुबेर बन रहे नौकरशाह, डीटीओ के घर से मिली 50 लाख की नकदी, सोने-चांदी के बिस्कुट सहित कई जमीनों के दस्तावेज बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: June 24, 2021 07:55 PM2021-06-24T19:55:29+5:302021-06-24T20:00:27+5:30

निगरानी की टीम ने डीटीओ रजनीश लाल के पटना स्थित आवास के अलावा कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। इस कार्रवाई के दौरान डीटीओ के आवास से 50 लाख रुपए नकद के अलावा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्कुट सहित कई कीमती सामान मिले हैं।

bihar 50 lakh cash found from DTOs house, documents of many land including gold and silver biscuits recovered | 'रिश्वतखोरी' से धन कुबेर बन रहे नौकरशाह, डीटीओ के घर से मिली 50 लाख की नकदी, सोने-चांदी के बिस्कुट सहित कई जमीनों के दस्तावेज बरामद

फाइल फोटो

Highlightsडीटीओ रजनीश लाल के पटना स्थित आवास के अलावा कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। आरोपी के आवास से 50 लाख रुपए नगद के साथ सोने-चांदी के बिस्कुट और कीमती सामान मिला है। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में डीटीओ रजनीश लाल के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। 

पटनाः बिहार में नौकरशाह रिश्वतखोरी के जरिये धनकुबेर बन रहे हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब निगरानी की टीम ने डीटीओ रजनीश लाल के पटना स्थित आवास के अलावा कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। निगरानी की इस कार्रवाई के दौरान डीटीओ के कंकड़बाग स्थित आवास से 50 लाख रुपए नकद के अलावा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्कुट सहित कई कीमती सामान मिले हैं। निगरानी ब्यूरो ने डीटीओ रजनीश लाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में 23/21 में मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की। छापेमारी में पांच-पांच सौ की सैकड़ों गड्डियों के साथ कई जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

बताया जाता है कि नोटों का बंडल मिलने के बाद स्टेट बैंक से पैसे गिननेवाली मशीन मंगाई गई। इसके बाद नोटों की गिनती की गई। वहीं डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसके लाइसेंस की जानकारी मांगी जा रही है। वहीं 3 बैंक लॉकर भी मिले हैं। इसके साथ ही पटना के कंकडबाग में दो फ्लैट व अन्य कागजात मिले हैं। निगरानी ब्यूरो की जांच जारी है।

फिलहाल पूरी जानकारी नहीं आई सामने

बताया जाता है कि डीटीओ पदाधिकारी राजेश लाल के ऊपर कई संगीन आरोप लगे हैं। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है। निगरानी की ओर से इस छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों की ओर से सिर्फ इतना ही बताया गया है कि पटना समेत कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्‍तृत जानकारी दी जाएगी।

दो-दो जगह डीटीओ तैनात

इतनी बडी मात्रा में नगदी और अन्‍य कीमती सामानों की बरामदगी ने कई सवाल खडे़ कर दिए हैं। निगरानी की टीम इस मामले के विभिन्‍न पहलुओं को खंगालने का प्रयास कर रही है। दरअसल, डीटीओ कार्यालय से पिछले दिनों फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद हुए थे। गाडियों की खरीद बिक्री में भी धांधली की प्रक्रिया का खुलासा हुआ था। बताया जाता है कि डीटीओ कार्यालय के कई सहकर्मी फिलहाल जेल में बंद हैं। डीएसपी निगरानी कन्हैया प्रसाद ने बताया कि डीटीओ राजेश लाल पटना आवास पर हैं, जहां निगरानी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। 

विभाग में थी कई तरह की चर्चाएं 

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने 9 मार्च 2021 को मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल को छपरा डीटीओ का प्रभार दिया था। तब से वे छपरा जिले का भी काम देख रहे थे। बताया जाता है कि परिवहन विभाग ने छपरा के आसपास के जिलों को छोड़ मुजफ्फरपुर के डीटीओ को प्रभार देने पर तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हुई थी। परिवहन विभाग के 9 मार्च 2021 की अधिसूचना में बताया गया है कि सीवान के जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह जो सारण के अतिरिक्त प्रभार में थे, उनका स्थानांतरण अपर समाहर्ता बांका के पद पर हो गया है। इस वजह से सारण जिला परिवहन पदाधिकारी का पद रिक्त हो गया। परिवहन विभाग ने इसी 9 मार्च 2021 को डीटीओ रजनीश लाल को मुजफ्फरपुर के साथ छपरा का भी प्रभार दिया था। तब से ही वो दोनों जिलों का काम देख रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो डीटीओ रजनीश लाल एक माननीय ’वजीर’ हैं जो उनके संबंधी हैं।

Web Title: bihar 50 lakh cash found from DTOs house, documents of many land including gold and silver biscuits recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे