भोपालः प्यार,शादी और धोखा?, युवक ने युवक से किया प्यार, लिंग परिवर्तन कराया, सर्जरी के बाद शादी से इनकार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2025 15:50 IST2025-07-03T15:49:20+5:302025-07-03T15:50:42+5:30
Bhopal: अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि शिकायतकर्ता और आरोपी की पहली मुलाकात करीब 10 साल पहले नर्मदापुरम में हुई थी।

सांकेतिक फोटो
Bhopal:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 वर्षीय एक युवक द्वारा एक दूसरे युवक के कथित प्यार और शादी के झांसे में आकर अपना लिंग परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है।पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, लिंग परिवर्तन कराने के कुछ महीनों के बाद प्रेमी ने कथित तौर पर उसे छोड़ दिया, जिसके लिए वह लड़की बना। अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के शादी से मुकरने के बाद पीड़िता (लिंग परिवर्तन कराने वाला युवक) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस अजीबो-गरीब मामले में यह बात भी सामने आई है कि दोनों युवक कुछ सालों तक साथ रहे और समलैंगिक संबंध भी बनाए। अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि शिकायतकर्ता और आरोपी की पहली मुलाकात करीब 10 साल पहले नर्मदापुरम में हुई थी।
रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज निवासी शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने उस पर लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराने का दबाव डाला था। हालांकि, उसने सर्जरी के बाद कथित तौर पर उससे शादी करने से इनकार कर दिया। गांधीनगर थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद भोपाल पुलिस ने बलात्कार और शारीरिक शोषण सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को जीरो’ एफआईआर के रूप में दर्ज कर नर्मदापुरम पुलिस को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है क्योंकि आरोपी युवक वहीं का रहने वाला है।
जीरो’ एफआईआर किसी भी पुलिस थाना द्वारा क्षेत्राधिकार की परवाह किये बिना, तब दर्ज किया जाता है, जब उसे किसी संज्ञेय अपराध के संबंध में शिकायत मिलती है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों लगभग 25 वर्ष के हैं और तकरीबन 10 साल पहले दोनों की मुलाकात नर्मदापुरम में हुई थी और फिर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई।
पीड़िता भोपाल के ओबेदुल्लागंज का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी युवक वशीकरण और तंत्र मंत्र भी करता है और उसने इसी का इस्तेमाल कर उसका शारीरिक शोषण किया और लिंग परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। मर्सकोले ने बताया कि इसके बाद शिकायतकर्ता ने इंदौर के एक अस्पताल में सर्जरी कराकर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और लड़की बन गया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई गई, जिसमें उसके लिंग परिवर्तन की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि सर्जरी के कुछ महीनों बाद ही आरोपी युवक ने धीरे-धीरे उससे किनारा करना शुरू कर दिया और फिर शादी से भी इनकार कर दिया।