पानी लेने गई दलित महिला के साथ यौन उत्पीड़न, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हिरासत में लिये गये आरोपी

By भाषा | Published: August 22, 2019 04:15 PM2019-08-22T16:15:39+5:302019-08-22T16:15:39+5:30

दलित महिला की शिकायत के मुताबिक वह दो अगस्त को थाना भवन पुलिस थाने के तहत अहमदपुर गांव से पानी लाने गई थी, तब रवि, पप्पन और मोनू ने कथित रूप से उसका उत्पीड़न किया।

bhim army workers detained charge of dalit women sexual abuse | पानी लेने गई दलित महिला के साथ यौन उत्पीड़न, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हिरासत में लिये गये आरोपी

पानी लेने गई दलित महिला के साथ यौन उत्पीड़न, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हिरासत में लिये गये आरोपी

Highlightsभीम आर्मी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत ममाले दर्ज किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 19 वर्षीय दलित महिला के कथित उत्पीड़न और उसके परिजनों पर हमले को लेकर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि रवि, पप्पन, मोनू, वीरपाल, गोल्डी, रजत और छोटा के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

महिला की शिकायत के अनुसार वह दो अगस्त को थाना भवन पुलिस थाने के तहत अहमदपुर गांव से पानी लाने गई थी, तब रवि, पप्पन और मोनू ने कथित रूप से उसका उत्पीड़न किया।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इसके बाद तीनों व्यक्ति वीरपाल, गोल्डी, रजत और छोटा के साथ महिला के घर गए और उसके परिजनों पर कथित रूप से हमला कर दिया। भीम आर्मी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Web Title: bhim army workers detained charge of dalit women sexual abuse

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे