भागलपुर में 12 साल की नाबालिग से दूसरी शादी कर रहा था दो बच्चों का बाप, पुलिस ने मंडप से उठाकर भेजा जेल
By एस पी सिन्हा | Updated: December 28, 2020 19:45 IST2020-12-28T19:43:12+5:302020-12-28T19:45:36+5:30
बिहार के भागलपुर जिले गोराडीह थाना क्षेत्र में दुखद मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के हाथरस से पहुंचा एक अधेड़ 12 साल की लड़की से शादी कर रहा था. पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.

नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के लिए बारात लेकर भागलपुर पहुंच गया. (file photo)
पटनाः बिहार के भागलपुर जिले गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 12 वर्षीय नाबालिग महादलित लड़की की शादी यूपी के दो बच्चों के पिता से शादी करायी जा रही थी.
लेकिन समय रहते इसकी सूचना मिल जाने से सीओ व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शादी रुकवायी और दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किया गया दूल्हा शिलेंद्र कुमार यादव यूपी के हाथरस का रहने वाला है. वह नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के लिए बारात लेकर भागलपुर पहुंच गया. पुलिस ने दूल्हे को शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि लड़की का परिवार बेहद गरीब है. इसी का फायदा उठाकर यूपी का यह व्यक्ति उसे शादी कर यहां से ले जाने आया था. चर्चा इस बात की भी है कि उसने लड़की के घर वालों को पैसे का लालच दिया था. शादी गांव के शिव मंदिर में हो रही थी. पुलिस ने थाना में दूल्हा और शादी कराने में शामिल अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पुलिस ने बताया कि दूल्हा शिलेन्द्र कुमार यादव यूपी के हाथरस से बारात लेकर शादी करने के आया था. उसके बारे में जानकारी मिली थी कि नाबालिग लड़की के परिजनों को पैसे का लालच देकर वह शादी कर रहा है. लड़की के मां-पिता गरीब है जिसका वह फायदा उठा रहा था.
जिस वक्त पुलिस गांव पहुंची, उस वक्त शिव मंदिर में दोनों की शादी कराने की ही प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि लडका पहले से शादीशुदा है, जिसे दो बच्चे भी हैं. इस तरह की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शादी रुकवा दी.
पुलिस ने बताया कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है. उसके बाद भी वह दूसरी शादी कर रहा है. पहले से ही इसके दो बच्चे हैं. इसकी सूचना लडकी के गांव के लोगों ने ही अधिकारियों को दी थी. पुलिस ने दूल्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और वही लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि लड़की की खरीद फरोख्त की आशंका को लेकर भी जांच की जा रही है. आरोपित दूल्हे को जेल भेज दिया गया है. पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है.