भागलपुरः 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, मुखिया और सरपंच ने कहा- एक लाख रुपए ले लो और बेटी का अबॉर्शन करवा दो...
By एस पी सिन्हा | Published: June 9, 2023 04:31 PM2023-06-09T16:31:18+5:302023-06-09T16:32:12+5:30
भागलपुरः मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की को पेट दर्द की तकलीफ पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बताया कि 14 साल की नाबालिग 6 महीने की गर्भवती है।

पंचायत ने नाबालिग से दुष्कर्म की कीमत एक लाख रुपए लगाई।
पटनाः बिहार के भागलपुर जिले में एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की कीमत पंचायत के द्वारा लगाए जाने की खबर आई है। यहां एक युवक के द्वारा नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़ित के पिता ने जब इसकी शिकायत पंचायत से की तो, पंचायत ने नाबालिग से दुष्कर्म की कीमत एक लाख रुपए लगाई।
मुखिया और सरपंच ने कहा कि एक लाख रुपए ले लो और बेटी का अबॉर्शन करवा दो। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की को पेट दर्द की तकलीफ पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बताया कि 14 साल की नाबालिग 6 महीने की गर्भवती है।
आरोपी की पहचान 21 साल के अमित शाह के रूप में हुई। वह बीए पार्ट 2 की पढ़ाई करता है। साथ ही मजदूरी भी करता है। पीड़िता ने बताया कि अमित ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
इस संबंध में पीड़िता के पिता ने कहा कि जब मैं मुखिया और सरपंच के पास गया तो उन लोगों ने कहा कि बेटी का गर्भपात करा दो और एक लाख रुपए ले लो। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी अमित डरा-धमका कर बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था।
उसे शादी का झांसा दे रहा था। बच्ची ने डर से घरवालों को इसकी जानकारी नहीं दी। पिता के मुताबिक, एक दिन अचानक उसके पेट में दर्द हुआ। उसे अस्पताल लेकर आए। यहां उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली। पीड़िता के पिता ने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं। दिनभर मैं बाहर रहता हूं।
मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अब मुझे न्याय चाहिए। इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर अमित पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान दर्ज करवाया जाएगा।