Bhadohi Police: कानूनी के रखवालों ने तोड़ा नियम, रिश्वत लेते पकड़े गए दो सब-इंस्पेक्टर; वीडियो वायरल होते ही निलंबित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2025 12:42 IST2025-05-27T12:41:34+5:302025-05-27T12:42:46+5:30
Bhadohi Police: उन्होंने बताया यह वीडियो करीब 10-15 दिनों पूर्व का है जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Bhadohi Police: कानूनी के रखवालों ने तोड़ा नियम, रिश्वत लेते पकड़े गए दो सब-इंस्पेक्टर; वीडियो वायरल होते ही निलंबित
Bhadohi Police: उत्तर प्रदेश के भदोही शहर कोतवाली परिसर में दो उप निरीक्षकों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस पूरे मामले के जांच अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें कोतवाली परिसर में एक व्यक्ति से ज़मीन के मामले में उप निरीक्षक दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध को रूपये की मांग करते हुए और रुपये लेते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया यह वीडियो करीब 10-15 दिनों पूर्व का है जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
दोनों अधिकारी 15 दिन पहले ही शहर कोतवाली में तैनात किए गए हैं। वीडियो में दोनों उप निरीक्षक रूपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।