Bhadohi Police: कानूनी के रखवालों ने तोड़ा नियम, रिश्वत लेते पकड़े गए दो सब-इंस्पेक्टर; वीडियो वायरल होते ही निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2025 12:42 IST2025-05-27T12:41:34+5:302025-05-27T12:42:46+5:30

Bhadohi Police: उन्होंने बताया यह वीडियो करीब 10-15 दिनों पूर्व का है जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Bhadohi UP Two sub-inspectors suspended after bribe-taking video goes viral | Bhadohi Police: कानूनी के रखवालों ने तोड़ा नियम, रिश्वत लेते पकड़े गए दो सब-इंस्पेक्टर; वीडियो वायरल होते ही निलंबित

Bhadohi Police: कानूनी के रखवालों ने तोड़ा नियम, रिश्वत लेते पकड़े गए दो सब-इंस्पेक्टर; वीडियो वायरल होते ही निलंबित

Bhadohi Policeउत्तर प्रदेश के भदोही शहर कोतवाली परिसर में दो उप निरीक्षकों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस पूरे मामले के जांच अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें कोतवाली परिसर में एक व्यक्ति से ज़मीन के मामले में उप निरीक्षक दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध को रूपये की मांग करते हुए और रुपये लेते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया यह वीडियो करीब 10-15 दिनों पूर्व का है जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दोनों अधिकारी 15 दिन पहले ही शहर कोतवाली में तैनात किए गए हैं। वीडियो में दोनों उप निरीक्षक रूपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Web Title: Bhadohi UP Two sub-inspectors suspended after bribe-taking video goes viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे