आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर कैशवैन से 15 लाख रुपए लूटे, अपराधियों ने लूट के दौरान गार्ड को गोलियों से भूना
By एस पी सिन्हा | Published: January 7, 2023 07:13 PM2023-01-07T19:13:38+5:302023-01-07T19:14:20+5:30
बिहार में कैमूर जिले के भभुआ पूरब पोखरा इलाके का मामला है। बाइक सवार 3 लुटेरों ने पहले वैन के गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका।

तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एटीएम के अंदर घुस गए।
पटनाः बिहार में अपराधी अब खुलेआम पुलिस को चुनौती देने लगे हैं। इसी कड़ी में कैमूर जिले के भभुआ पूरब पोखरा इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एटीएम गार्ड को गोली मारकर कैशवैन से 15 लाख रुपए लूट लिये।
अपराधियों ने लूट के दौरान ही गार्ड को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 3 लुटेरों ने पहले वैन के गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका। फिर सीने में गोली मार दी। इसके बाद एटीएम के अंदर घुसकर कैश से भरा झोला लेकर फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए।
यह घटना भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास पीएनबी के एटीएम की है। मृतक गार्ड की पहचान कैमूर जिले के बेलावं थाना क्षेत्र के कटरा गांव के रहने वाले स्वर्गीय बबन चौबे के पुत्र भानु कुमार चौबे के रूप में हुई है। शनिवार की दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच कैश डालने कैश वैन पहुंचा था।
पीएनबी के गार्ड प्रेम राम ने बताया कि एक गार्ड गाड़ी में बैठा था दूसरा गार्ड एटीएम के पास कुर्सी लगाकर बैठ गया और 2 लोग कैश लेकर अंदर गए। इतने में तीन की संख्या में लड़के ब्लू रंग की अपाचे बाइक से आए जो बिना नंबर प्लेट की थी। कुर्सी पर बैठे गार्ड के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके सीने में गोली मार दी।
इसके बाद तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एटीएम के अंदर घुस गए। कैश वाला झोला ले लिया और गार्ड का हथियार छीनकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने पीछे से आकर आंख में मिर्चा पाउडर फेंका और एटीएम के पैसे लूटकर भाग गये। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की जा रही है और जो भी कार्रवाई होगी, पुलिस के द्वारा की जाएगी।