बेंगलुरु की 'साड़ी चोर' महिला गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपये की साड़ियां चुराईं

By रुस्तम राणा | Updated: September 3, 2024 14:35 IST2024-09-03T14:35:16+5:302024-09-03T14:35:16+5:30

बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन महिलाओं से 17.5 लाख रुपये की 38 रेशमी साड़ियाँ बरामद की गई हैं।

Bengaluru's 'saree thief' women gang busted, stole sarees worth lakhs of rupees | बेंगलुरु की 'साड़ी चोर' महिला गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपये की साड़ियां चुराईं

बेंगलुरु की 'साड़ी चोर' महिला गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपये की साड़ियां चुराईं

Highlightsचार महिलाओं का गिरोह विभिन्न दुकानों से महंगी साड़ियाँ चुराता थाविभिन्न दुकानों से महंगी साड़ियाँ चुराती थींइन महिलाओं से 17.5 लाख रुपये की 38 रेशमी साड़ियाँ बरामद की गई हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी की पुलिस ने चार महिलाओं के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो विभिन्न दुकानों से महंगी साड़ियाँ चुराती थीं। बार-बार ऐसा करने वाली इन महिलाओं को जेपी नगर की सीमा से गिरफ्तार किया गया, जहाँ वे साड़ियाँ चुरा रही थीं, लेकिन दुकान के सतर्क कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और उनसे पूछताछ की।

बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन महिलाओं से 17.5 लाख रुपये की 38 रेशमी साड़ियाँ बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा, "जेपी नगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है और लगभग 17.5 लाख रुपये की 38 रेशमी साड़ियाँ बरामद की हैं। ये 4 महिलाएँ दो अन्य महिलाओं के साथ जेपी नगर की सीमा में एक रेशम की दुकान पर गई थीं और दुकान के कर्मचारियों का ध्यान भटकाने की कोशिश की थी।"

पुलिस आयुक्त ने कहा, "उन्होंने अपने साथ करीब 18 साड़ियां निकालने की कोशिश की। उनकी हरकतों पर संदेह होने पर दुकान के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की। सत्यापन के बाद पता चला कि वे इन 18 रेशमी साड़ियों को चुराने की कोशिश कर रहे थे। उनसे विस्तृत पूछताछ में पता चला कि उन्होंने जेपी नागा पुलिस सीमा में एक दुकान और जयनगर में एक अन्य दुकान में इसी तरह की वारदातें की हैं।"

उन्होंने बताया कि महिलाओं ने इस तरह से करीब 38 साड़ियां चुराईं। दयानंद ने बताया, "ये सभी साड़ियां बरामद कर ली गई हैं। इन साड़ियों की कुल कीमत करीब 17.5 लाख रुपये है। इस मामले में चार आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और हम जल्द ही दो अन्य को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।"

Web Title: Bengaluru's 'saree thief' women gang busted, stole sarees worth lakhs of rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे