बेंगलुरु: पति-पत्नी बताकर किराए पर लिया मकान, शराब पीकर लौटी आशा, साथी से मारपीट, दम घुटने से मौत, शव को बांधकर बोरे में भरा और कचरा ढोने वाले ट्रक में फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2025 18:30 IST2025-06-30T18:28:09+5:302025-06-30T18:30:00+5:30

Bengaluru: पुलिस ने बताया कि आशा शनिवार रात नशे की हालत में घर लौटी, जिसके बाद साथी से झगड़ा हुआ और कथित तौर पर मारपीट हुई और दम घुटने के कारण महिला की मौत हो गई।

Bengaluru Rented house posing husband wife Asha returned drinking alcohol fought partner died suffocation tied body put sack threw garbage truck | बेंगलुरु: पति-पत्नी बताकर किराए पर लिया मकान, शराब पीकर लौटी आशा, साथी से मारपीट, दम घुटने से मौत, शव को बांधकर बोरे में भरा और कचरा ढोने वाले ट्रक में फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsकानूनी तौर पर सत्यापित नहीं किया गया।कचरा ढोने वाले एक ट्रक में फेंक दिया।सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है।

Bengaluru:बेंगलुरु में कचरा ढोने वाले ट्रक से 40 वर्षीय महिला का शव मिलने के एक दिन बाद सोमवार को उसके पुरुष साथी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोप है कि महिला के साथी ने झगड़े के दौरान उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि रविवार को स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद इसकी सूचना चेन्नम्मानकेरे अचुकट्टू थाने के अधिकारियों को दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इसी इलाके की निवासी आशा के रूप में हुई है, जो असम निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ रह रही थी और दोनों एक निजी कंपनी में ‘हाउसकीपिंग स्टाफ’ के तौर पर काम करते थे। उनके अनुसार, इन दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताकर इस इलाके में एक मकान किराये पर लिया था, हालांकि इसे कानूनी तौर पर सत्यापित नहीं किया गया।

पुलिस ने बताया कि आशा शनिवार रात नशे की हालत में घर लौटी, जिसके बाद उसका अपने साथी से झगड़ा हुआ और उनके बीच कथित तौर पर मारपीट हुई और दम घुटने के कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने महिला के शव को बांधकर एक बोरे में भर दिया और रविवार सुबह होने से पहले ही उसे कचरा ढोने वाले एक ट्रक में फेंक दिया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी. जगलासर ने बताया, ‘‘आशा और यह व्यक्ति एक साल से अधिक समय से साथ रह रहे थे। घटना वाली रात शराब के नशे में शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई, जिस दौरान कथित तौर पर दम घुट जाने के कारण महिला की मौत हो गई।’’ स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर चेन्नम्मानकेरे अचुकट्टू थाने में हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ के बाद व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आशा विधवा थी और वह जिस व्यक्ति के साथ रह रही थी उसका पहले तलाक हो चुका है। आशा और व्यक्ति का अपनी पिछली शादियों से एक-एक बच्चा भी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल इसने आरोपी का नाम उजागर नहीं किया है।

Web Title: Bengaluru Rented house posing husband wife Asha returned drinking alcohol fought partner died suffocation tied body put sack threw garbage truck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे