Bengaluru Police: 30.92 करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त, 5 लोग अरेस्ट, सीसीबी ने ऐसे किया भंडाफोड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2024 03:55 PM2024-04-08T15:55:11+5:302024-04-08T15:56:53+5:30

Bengaluru Police: कंपनियों के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कोष के तहत 40 लाख रुपये देने पर एक करोड़ रुपये दिलाने का वादा करता था।

Bengaluru Police Fake notes worth Rs 30-92 crore seized 5 people arrest CCB busted it like this | Bengaluru Police: 30.92 करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त, 5 लोग अरेस्ट, सीसीबी ने ऐसे किया भंडाफोड़

सांकेतिक फोटो

Highlightsयह ठगी करने का एक नया तरीका है जो पहले नहीं देखा गया। जालसाजों के इस नेटवर्क ने कई ट्रस्ट से संपर्क किया। विभिन्न ट्रस्ट को 100 करोड़ रुपये तक की नकदी भी दिखाई।

Bengaluru Police: कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने 30.92 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त कर इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने सोमवार को बताया कि नकली नोट का कारोबार चलाने वाला गिरोह विभिन्न ट्रस्ट को निशाना बनाता था और उन्हें विभिन्न कंपनियों के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कोष के तहत 40 लाख रुपये देने पर एक करोड़ रुपये दिलाने का वादा करता था। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह ठगी करने का एक नया तरीका है जो पहले नहीं देखा गया।

हालांकि हमें इस बारे में अस्पष्ट जानकारी थी। जालसाजों के इस नेटवर्क ने कई ट्रस्ट से संपर्क किया। वे ट्रस्ट के लोगों को बताते थे कि अगर वे उन्हें नकदी मुहैया कराएंगे तो उन्हें कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कोष के जरिए और पैसा मिलेगा।’’ दयानंद ने कहा, ‘‘उन्होंने विभिन्न ट्रस्ट को 100 करोड़ रुपये तक की नकदी भी दिखाई।

एक बार जब ट्रस्ट के सदस्य आश्वस्त हो जाते और उन्हें रकम का भुगतान कर देते, तो गिरोह के सदस्य फरार हो जाते थे। यह सामने आया है कि इन्होंने इस तरह से कई लोगों के साथ ठगी की है।’’ अधिकारी ने बताया कि सीसीबी की महिला संरक्षण शाखा ने जाल बिछाया और इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि गिरोह के पास से अब तक 30.92 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए गए हैं। दयानंद ने कहा, ‘‘हमने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को शहर के विल्सन गार्डन में जुए के मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह के मामले में एक अन्य आरोपी को पहले मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। ये आरोपी धनशोधन संबंधी गतिविधियों में शामिल थे।’’

Web Title: Bengaluru Police Fake notes worth Rs 30-92 crore seized 5 people arrest CCB busted it like this

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे