चलो बेटी मंदिर से आते है?, पूजा के बाद 25 वर्षीय बेटी पर 55 वर्षीय मां ने कुल्हाड़ी से किया हमला, मानव बलि का संदेह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2025 15:52 IST2025-11-20T15:51:42+5:302025-11-20T15:52:44+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एक घटना हुई है जिसमें एक महिला ने अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

Bengaluru Come on daughter let's come back temple puja, 55-year-old mother attacked her 25-year-old daughter axe suspicion human sacrifice | चलो बेटी मंदिर से आते है?, पूजा के बाद 25 वर्षीय बेटी पर 55 वर्षीय मां ने कुल्हाड़ी से किया हमला, मानव बलि का संदेह

सांकेतिक फोटो

Highlightsनिजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।गंभीर चोटें आयी हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।महिला का अक्सर अपने पति से झगड़ा होता था और वह अपनी मां के घर आ जाती थी।

बेंगलुरुः पूर्वोत्तर बेंगलुरु के एक मंदिर के अंदर 25 वर्षीय महिला पर उसकी मां द्वारा कुल्हाड़ी से हमला किए जाने के बाद पुलिस इसकी मानव बलि के एक संदिग्ध मामले के तौर पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार दोपहर को हुई। थानिसांद्रा मेन रोड पर अग्रहारा लेआउट स्थित हरिहरेश्वर मंदिर में सुबह की पूजा के बाद 55 वर्षीय महिला ने अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसे गर्दन में गहरी चोटें आयी हैं। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं बुधवार सुबह लगभग 4.30 बजे मंदिर पहुंचीं, थोड़ी देर प्रार्थना की और फिर बैठ गईं। हमले के वक्त युवती की चीखें सुनकर वहां से गुजर रहे लोग आए और उसकी मां को वहां से हटाया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एक घटना हुई है जिसमें एक महिला ने अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

जिसमें उसे गंभीर चोटें आयी हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हम फुटेज की जांच कर रहे हैं।’’ घायल महिला अपने पति के साथ रहती है, जो अनेकल में एक बुनकर है जबकि उसकी मां अपने पति के साथ संपिगेहल्ली में रहती है। पुलिस ने बताया कि महिला का अक्सर अपने पति से झगड़ा होता था और वह अपनी मां के घर आ जाती थी।

वह अपनी वैवाहिक समस्याओं से राहत पाने के लिए अपनी मां के साथ मिलकर हाल ही में विशेष पूजा-अर्चना कर रही थी। आरोपी महिला ने कथित तौर पर एक ज्योतिषी से परामर्श किया था। पुलिस अब पूछताछ के लिए ज्योतिषी का पता लगाने की कोशिश कर रही है और घायल महिला के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके और घटनाक्रम को जोड़ा जा सके।

Web Title: Bengaluru Come on daughter let's come back temple puja, 55-year-old mother attacked her 25-year-old daughter axe suspicion human sacrifice

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे