बेगूसरायः एक माह के अंदर तीन महिलाओं को कुत्तों ने मार डाला, लोग अकले खेत-खलिहान में निकलने से डरे, हाथ में लाठी, डंडे और भाला के साथ निकल रहे हैं!

By एस पी सिन्हा | Updated: December 20, 2022 15:20 IST2022-12-20T15:19:39+5:302022-12-20T15:20:23+5:30

बिहारः तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित बहियार में कुत्तों के झुंड ने खेत जा रही महेशपुर वार्ड दो निवासी विनय पासवान उर्फ मोंछू पासवान की 40 वर्षीया पत्नी विमला देवी पर हमला कर दिया। सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 

Begusarai Three women killed dogs a month people afraid go out alone fields sticks, spears in their hands bihar police | बेगूसरायः एक माह के अंदर तीन महिलाओं को कुत्तों ने मार डाला, लोग अकले खेत-खलिहान में निकलने से डरे, हाथ में लाठी, डंडे और भाला के साथ निकल रहे हैं!

महिलाओं को लगातार शिकार बनाए जाने को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।

Highlightsमजदूरों समेत परिजनों के पहुंचने पर कुत्ते बहियार की तरफ भाग निकले।इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही घंटे बाद उनकी मौत हो गई।महिलाओं को लगातार शिकार बनाए जाने को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।

पटनाः बिहार में बेगूसराय जिले में इन दिनों आदमखोर कुत्तों के आतंक के साये में लोग जीने को मजबूर हैं। एक महीने के अंदर ही जिले में 3 महिलाओं को इन आदमखोर कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। जिस कारण अब लोग ग्रामीण इलाकों में लोग अकले खेत-खलिहान में निकलने से डर रहे हैं।

इसी कड़ी में तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित बहियार में कुत्तों के झुंड ने खेत जा रही महेशपुर वार्ड दो निवासी विनय पासवान उर्फ मोंछू पासवान की 40 वर्षीया पत्नी विमला देवी पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें स्वजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

इस संबंध में मृतका के देवर लाली पासवान ने बताया कि सोमवार की दोपहर दो बजे उनकी भाभी विमला देवी कृषि कार्य से महेशपुर गांव स्थित गरैय चौर गई थी। इसी क्रम में कुत्तों के झुंड ने घेर कर नोंचना शुरू कर दिया। कुत्तों ने उनके एक हाथ के मांस नोंच खाया है। जानकारी मिलने पर अन्य खेतिहर मजदूरों समेत परिजनों के पहुंचने पर कुत्ते बहियार की तरफ भाग निकले।

गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही घंटे बाद उनकी मौत हो गई। इधर, कुत्तों के झुंड द्वारा किसानों खासकर महिलाओं को लगातार शिकार बनाए जाने को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।

स्थानीय लोगों को कहना है कि बीते एक साल में अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन मौत होने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर आवारा आतंक पर नकेल के कोई प्रबंध नहीं किए गए है। हाल यह है कि आदमखोर कुत्तों ने इलाके में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भरौल से लेकर बछवाड़ा मरांची तक बहियार के इलाके में आदमखोर कुत्तों का आतंक मचा है।

कोई मजदूर अकेले खेत में काम करने के लिए जाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं। बहियार के विभिन्न इलाके में दहशत में किसान दिख रहे हैं। मरांची गांव से बहियार जाने वाली सड़क सुनसान पड़ी है। इक्के- दुक्के लोग इस सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं। कुछ किसान जो बहियार की तरफ जा रहे हैं, उन सबों के हाथ में लाठी, डंडे और भाला है।

किसानों ने बताया कि कोई भी दिन ऐसा नहीं जिस दिन आदमखोर कुत्ते बहियार के खेतों में किसान मजदूरों पर हमला नहीं कर रहे हैं। कुत्तों को देख खेतों में काम कर रहे किसान उसे खदेड़ते दूर तक खदेड़ते नजर आए। उल्लेखनीय है कि इस घटना से पहले जिले के बछवाड़ा, भगवानपुर, छौड़ाही समेत अन्य प्रखंड क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं। 

Web Title: Begusarai Three women killed dogs a month people afraid go out alone fields sticks, spears in their hands bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे