बरेलीः मदरसे में 20 वर्षीय छात्र हसन ने 13 वर्षीय बच्चा से कई बार किया कुकृत्य, नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतों के 30-40 वीडियो मोबाइल से मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 10:11 IST2025-06-25T10:10:06+5:302025-06-25T10:11:10+5:30

Bareilly: फरीदपुर थाना पुलिस ने पिपरथरा गांव के निवासी नबी हसन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Bareilly 20-year-old madrasa student Hasan rape 13-year-old boy several times 30-40 videos obscene acts minor girl found mobile phone accused student | बरेलीः मदरसे में 20 वर्षीय छात्र हसन ने 13 वर्षीय बच्चा से कई बार किया कुकृत्य, नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतों के 30-40 वीडियो मोबाइल से मिले

सांकेतिक फोटो

Highlights हसन एक मदरसे में पढ़ता है और उसी मदरसे में एक 13 वर्षीय बच्चा भी पढ़ता है। आआरोपी ने पिछले कई महीने में नाबालिग लड़के से कई बार कुकृत्य किया।

Bareilly: बरेली में मदरसे के 20 वर्षीय एक छात्र को उसी मदरसे के एक नाबालिग छात्र से कुकृत्य करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से करीब 40 अश्लील वीडियो बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘हैदरी दल 25’ के नाम की आईडी से आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और उन्हें पोस्ट करता था। फरीदपुर थाना पुलिस ने पिपरथरा गांव के निवासी नबी हसन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि हसन एक मदरसे में पढ़ता है और उसी मदरसे में एक 13 वर्षीय बच्चा भी पढ़ता है। आरोपी ने पिछले कई महीने में नाबालिग लड़के से कई बार कुकृत्य किया। वर्मा ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतों के करीब 30-40 वीडियो आरोपी छात्र के मोबाइल फोन से मिले हैं जो उसने खुद बनाए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद वीडियो में से कुछ मदरसे के अंदर के हैं।

Web Title: Bareilly 20-year-old madrasa student Hasan rape 13-year-old boy several times 30-40 videos obscene acts minor girl found mobile phone accused student

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे