पत्नी ने धारदार हथियार से प्रहार कर पति को मार डाला, गांव में शोर मचाकर लोगों से कहा- कोई मेरे पति की हत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2022 17:37 IST2022-12-19T17:36:01+5:302022-12-19T17:37:04+5:30
यूपीः पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि विनय द्वारा शराब पीकर झगड़ा किए जाने से नाराज होकर राधा ने ही धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की है।

पड़ताल की जा रही है कि क्या घटना में कोई और है।
बाराबंकीः बाराबंकी जिले के कोठी क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने सोमवार को बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव के रहने वाले विनय राज (27) की पत्नी राधा ने रविवार को गांव में शोर मचाकर लोगों को बताया कि कोई उसके पति की हत्या करके भाग गया है।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि विनय द्वारा शराब पीकर झगड़ा किए जाने से नाराज होकर राधा ने ही धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की है। इसके बाद राधा को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक के भाई की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पड़ताल की जा रही है कि क्या घटना में कोई और है।
उप्र: तेज रफ्तार ट्रक ने दंपति और उनकी दो बेटियों को कुचला
पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र में पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के परेवा अनूप गांव का रहने वाला प्रीतम राम (28) अपनी पत्नी ईश्वरी देवी (25) और बेटियों नंदिनी (5) तथा रुबी (2) के साथ रविवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुस्वार गांव से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था।
रास्ते में बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सभी लोग सड़क पर गिर गये और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दंपति और उनकी दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।